Bigg Boss OTT 2: महज 12 घंटों के अंदर शो से आउट हुए लॉर्ड पुनीत, सलमान को दी थी ये सलाह

Bigg Boss OTT 2 Puneet Kumar Eviction: मोस्ट अवेटेड और कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) का पहला दिन ही हंगामे से भरा बिता है। इस एपिसोड में सोशल मीडिया (Social Media) स्टार पुनीत कुमार ने सभी का ध्यान खिंचा, नेटिजेंस इन्हें लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार (Lord Puneet Super Star) के रूप में जानते हैं। दरअसल, पुनीत को 12 घंटे के अंदर ही बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से बाहर कर दिया गया। वहीं, अगर पुनीत को एविक्ट करने की वजह पर बात करें, तो वह सभी घरवालों को हद से ज्यादा इरिटेट कर रहे थे। पुनीत कभी अपने सिर पर फिनायल डाल रहे थे, तो अगले ही पल वह अपने मुंह पर टूथपेस्ट लगा रहे थे। इन अजीब हरकतों की वजह से उनकी घरवालों के साथ काफी बहस भी हुई थी।
पुनीत कुमार क्यों हुए एविक्ट
बता दें कि बिग बॉस द्वारा पुनीत को कई बार समझाया गया, यहां तक की धमकी भी दी गई थी। इस सबके बावजूद पुनीत कुमार नहीं माने और अपनी मनमानी करते रहे। इसके बाद बिग बॉस ने अन्य घरवालों से पूछा कि 'क्या वह पुनीत के साथ घर में एडजस्ट कर सकते हैं।' सभी घरवालों ने पुनीत के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद पुनीत को महज 12 घंटे के अंदर ही घर से बाहर जाना पड़ गया।
पुनीत ने सलमान से कही थी ये बात
बता दें कि सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज के लिए कॉमेडियन पुनीत कुमार ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) में जाने से पहले ही सबको परेशान और इरिटेट करने का ठान लिया था। इसी वजह से पुनीत ने शो में जाने से पहले ही अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब सलमान खान उन्हें सुनेंगे, तो उन्हें डिस्प्रिन की जरूरत पड़ेगी।
पुनीत ने सलमान (Salman Khan) को सलाह देते हुए कहा था कि "शो में लोग एक-दूसरे को गाली देते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं, लेकिन मुझे किसी वजह से लॉर्ड कहा जाता है। मैं एक ईमानदार इंसान हूं और मुझे यकीन है कि फैंस मुझे वोट करेंगे।" इसके अलावा पुनीत ने ये भी कहा था कि "मैं सलमान खान को अपने स्टॉक में डिस्प्रिन रखने की सलाह दूंगा। जब भी वह मुझे सुनेंगे, उन्हें एक गोली की जरूरत पड़ेगी। मेरे डायलॉग्स से उन्हें चिढ़ होगी। मुझे यकीन है कि वो ये सवाल करेंगे कि मेकर्स मुझे कहां से लाए हैं।"
Also Read: Big Boss OTT 2 Launch: आज से बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत, जानें कौन-कौन होगा मेहमान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS