Big Boss OTT 2 Launch: आज से बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत, जानें कौन-कौन होगा मेहमान

Big Boss OTT 2 Launch: आज से बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत, जानें कौन-कौन होगा मेहमान
X
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) ओटीटी के दूसरे सीजन का शुभारंभ हो गया है। शो को अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे। जानें, इस बार इस शो में कौन-कौन से मेहमान नजर आने वाले हैं।

Big Boss OTT 2 Launch: चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) ओटीटी के दूसरे सीजन का शुभारंभ हो चुका है। फैंस काफी बेसब्री से शो शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, जो आज पूरा हो गया। बता दें कि इस शो को अभिनेता सलमान खान (Actor Salman Khan) होस्ट करेंगे। इस बार बिग बॉस में कई नामी चेहरे नजर आने वाले हैं। इनमें पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja), आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui), आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri), फलक नाज (Falak Naz), जिया शंकर (Jia Shankar), मनीषा रानी (Manisha Rani) आदि नाम शामिल हैं। जडेजा ओटीटी पर अपनी इस पारी से बेहद खुश और उत्साहित हैं।

एमसी स्टेन भी नजर आने वाले हैं इस शो में

बिग बॉस को लेकर दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज है। इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी है। बिग बॉस ओटीटी के इस दूसरे सीजन के साथ सलमान खान अपना डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि एमसी स्टेन (MC Stan) भी इस शो में नजर आने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देखा जा सकता है। शनिवार की शाम 9 बजे से शो का ग्रैंड प्रीमियर शुरू किया गया। दर्शक पूरे सीजन को फ्री में देख सकते हैं। यानी यूजर्स को सब्सक्रिप्शन चार्ज (Subscription Charge) नहीं देना होगा। बिग बॉस के होस्ट होने पर सलमान खान ने कहा कि हमारा भारत हमेशा नॉनस्टॉप मनोरंजन की तलाश में रहता है। बिग बॉस ओटीटी बिल्कुल यही प्रदान करने के लिए है। यह सीजन मेरी तरह ही पूरी तरह रॉ और अनफिल्टर्ड होगा, जिससे यह एक परफेक्ट मैच बन जाएगा।

Also read: Bigg Boss OTT 2 इस दिन होगा ऑनएयर, जानें परमानेंट से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट

Tags

Next Story