बीबी हाउस में आज Sajid Khan के निशाने पर होंगे शालीन, इस बात पर होगा हंगामा

बीबी हाउस में आज Sajid Khan के निशाने पर होंगे शालीन, इस बात पर होगा हंगामा
X
बिग बॉस 16 की शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट के बीच झगड़े होने भी शुरू हो चुके हैं। एक तरफ कुछ घरवालों के बीच प्यार का रिश्ता देखने को मिल रहा है, तो वहीं साजिद खान और शालीन के बीच नाराजगी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब अकमिंग एपिसोड में साजिद कुछ बड़े खुलासे करने वाले हैं।

Bigg Boss Upcoming Episode Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब घरवालों के बीच दुश्मनी और प्यार के रिश्ते देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। वहीं कुछ की आंखों में एक दूसरे के लिए प्यार देखने को मिल रहा है। इस सीजन कई सदस्य सुर्खियों में बने हुए हैं। इनमे से ही एक फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) है, जो अलग-अलग वजह से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। इस बार उन्होंने शो के अंदर स्टैंड अप कॉमेडी की। हंसी-मजाक के बीच ही साजिद ने शालीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

बिग बॉस के घर में होगी स्टैंड अप कॉमेडी

टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में नोमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दरअसल शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने साजिद खान को नोमिनेट कर दिया। इसकी वजह से साजिद पहले ही शालीन से चीड़े हुए थे। वहीं अब आगामी एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, जिससे दोनों के बीच की नाराजगी बड़ी लड़ाई में बदलने वाली है। आज यानी 4 अक्टूबर को आने वाले एपिसोड में बिग बॉस ने एक स्टैंड अप कॉमेडी (stand up comedy) का आयोजन किया है। इसमे साजिद खान प्रफॉर्म करने वाले हैं। इस दौरान वो अपने को-कंटेस्टेंट शालीन भनोट पर जमकर निशाना साधेंगे।

बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो हुआ आउट

कलर्स टीवी के अधिकारिक अकाउंट पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमे देखा जा सकता है कि साजिद स्टैंड अप कॉमेडी करते समय शालीन पर निशाना साधते हुए कहते है कि 'बिग बॉस के बाद घर की दूसरी आवाज शालीन की है। यहां आने से पहले तू मुझे कह रहा था कि फरा का भाई है तो फिर मुझे नोमिनेट क्यों किया।'

साजिद खान का फूटा गुस्सा

साजिद खान का गुस्सा शालीन पर निकलने के पीछे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने साजिद को नोमिनेट किया, जिसकी वजह से वो नाराज है। साजिद कहते है कि 'कल भी मुझे नोमिनेट किया और आज भी थंब डाउन कर रहे हो। ये सब क्या है... कौनसा भाई है तू।' इसके बाद शालीन कहते है 'आपको सुनना तो है नहीं, मैने कुछ बोला आप उंगली कर रह हो।' इस पर साजिद कहते है कि मेरे साथ गेम मत खेल। इस बात का जवाब देते हुए साजिद कहते है फिर आप यहां आए ही क्यों हो।

Tags

Next Story