Birthday Special: फिल्मी पर्दे पर रहे फ्लॉप लेकिन असल जिंदगी में अफेयर्स को लेकर लाइमलाइट में रहे अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लाडले अभिषेक बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) वैसे तो फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं लेकिन अपने पर्सनल लाइफ और लव अफेयर्स को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहे हैं। वैसे तो एक्टर आज अपना शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन एक ऐसा समय था जब बॉलीवुड गलियारें में एक्टर के अफेयर्स चर्चे में होते थे।
करिश्मा कपूर थी अभिषेक बच्चन की पहली गर्लफ्रेंड
रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक बच्चन का पहला प्यार करिश्मा कपूर थीं। दोनोंं एक दूसरे को बचपन से जानते थे क्योंकि करिश्मा और अभिषेक की बहन की दोस्त थी। ऐसा कहा जाता है कि श्वेता की शादी में दोनों करीब आए थे और एक सीरियस रिलेशनशिप में थे। दोनोंं की सगाई हो गई थी लेकिन किसी कारण इनकी शादी नहीं हो सकी। दोनों के अफेयर्स सुर्ख़ियों में थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद करिश्मा और अभिषेक दोनों ने अपना रास्ता चुन लिया और आज अपने जिंदगी में खुश हैं।
रानी मुखर्जी से भी रहा है अफेयर्स
करिश्मा से ब्रेकअप के बाद अमिताभ के लाडले का दिल बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पर आया था। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 'युवा' के दौरान दोनों नजदीक आए थे और दोनों के बीच एक खास रिलेशन था। लेकिन किन्ही कारणों से रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन का यह रिश्ता भी टूट गया और दोनों अलग हो गए। आज दोनों अपने लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं और शादी शुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं।
ऐश्वर्या बनी लाइफ पार्टनर
रानी मुखर्जी से अलग होने के बाद अभिषेक की जिंदगी में ऐश्वर्या की एंट्री हुई। कम ही समय में दोनों एक दूसरे को इतने पसंद आ गए कि बिना समय गंवाए उन्होंने शादी कर ली। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 'गुरू' के सेट पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और सक्सेस पार्टी के दौरान अभिषेक ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया और ऐश्वर्या ने बिना देर किये हां भी कर दी और बन गयी बच्चन परिवार की बहू। दोनों की अप्रैल 2007 में शादी हुई थी। साथ में दोनों मेड फॉर ईच अदर लगते हैं और इनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है। ये दोनों ही बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS