Birthday Special: एक समय पर जिंदगी से हार मान चुके थे बॉबी देओल, जानें एक्टर की कहानी

Birthday Special: एक समय पर जिंदगी से हार मान चुके थे बॉबी देओल, जानें एक्टर की कहानी
X
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग से बॉबी देओल (Bobby Deol) की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती है। आज एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बॉबी देओल अपने करियर की शुरुआत में कई जबरदस्त फिल्में दीं। हालांकि बाद में उनके फिल्मों के चुनाव में हुई गलती ने उन्हें फ्लॉप स्टार करार दिया। धर्मेंद्र सिंह के लाडले और फेमस एक्टर सनी देओल कि तरह बॉबी शोहरत नहीं कमा सके।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग से बॉबी देओल (Bobby Deol) की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती है। आज एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बॉबी देओल अपने करियर की शुरुआत में कई जबरदस्त फिल्में दीं। हालांकि बाद में उनके फिल्मों के चुनाव में हुई गलती ने उन्हें फ्लॉप स्टार करार दिया। धर्मेंद्र सिंह के लाडले और फेमस एक्टर सनी देओल कि तरह बॉबी शोहरत नहीं कमा सके। बॉबी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं, हालांकि उनका स्टारडम जितनी तेजी से ऊपर गया, उतनी ही तेजी से नीचे भी आया। बॉबी देओल ने 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो हिट रही। इसके बाद 'गुप्त', 'सोल्जर' और 'अजनबी' जैसी फिल्मों से सफलता का स्वाद चखने वाले बॉबी के हाथों कई फ्लॉप फिल्में भी रही। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

बगैर अंडरवियर के फिल्म की शूटिंग पर आ गए थे बॉबी

फिल्म 'धर्म वीर' में बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के शूटिंग के दौरान बॉबी बिना अंडरवियर के पहुंच गए थे। इस बात का खुलासा खुद उनके पिता धर्मेंद्र ने हाल ही में किया था। धर्मेंद्र के अनुसार, "मेरे बचपन के रोल के लिए चाहिए था एक लड़का तो मैंने बॉबी को कैसे भी करके मना लिया था। वह छोटा था इसलिए उसको स्पेशल ड्रेस पहनाई गई थी। वहीं शूटिंग पर बॉबी बगैर अंडरवियर के आ गया था। तो वो ड्रेस ऐसे कर करके शॉट हुआ।"

काम न मिलने के कारण बॉबी को लग गयी थी शराब की लत

एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था, "एक दौर ऐसा था जब मुझे शराब की बुरी लत लग गई थी। उस समय मेरा परिवार मेरी ओर बड़ी ही उदासी भरी नजरों से देखता था और उस समय मेरे पास कोई काम नहीं था। मेरे परिवार भी काफी टेंशन में रहने लगी । चूंकि मेरे पास काम नहीं था इसलिए मैं घर में ही रहता था और ऐसे में मेरे बच्चे भी हमेशा मेरी पत्नी से पूछते थे कि पापा काम पर क्यों नहीं जाते हैं।"

जिंदगी से हार मान चुके थे बॉबी देओल

एक समय ऐसा था जब अपनी नाकामी को लेकर बॉबी अपनी जिंदगी से हार मान चुके थे। इस बारे में खुद एक्टर ने कहा था, "जब मुझे फिल्मों से लगातार निराशा हाथ लग रही थी उस समय मैं डिप्रेशन में चला गया था और मैं अपने जिंदगी से हार मान चुका था। स्टारडम से मिली हार के बाद मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्यों हो रहा है।"

कुछ फिल्मों को ठुकरा कर बड़ी गलती की थी बॉबी देओल

रिपोर्ट्स की माने तो अपने फिल्मी करियर में बॉबी देओल ने कुछ फिल्मों को ठुकरा कर बड़ी गलती की थी। उनके इस गलती से शाहिद कपूर और सलमान खान को फायदा हुआ था। सोर्स के मुताबिक 'जब वी मेट', '36 चाइना टाउन' और करण अर्जुन जैसी फिल्मों के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद बॉबी थे लेकिन उस समय एक्टर ने किन्ही कारणों से इन फिल्मों को करने से मना कर दिया था।

Tags

Next Story