अपने Birthday पर दीपिका ने फैंस को दिया तोहफा, अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शकुन बत्रा (Shakun Batra) की फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में जल्द नजर आएंगी। इस फिल्म में वे एक अलग अवतार में नजर आने वाली हैं जिसे फैंस ने पहले कभी नहीं देखा है। वहीं अपने जन्मदिन के अवसर पर, दीपिका ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपने कैरक्टर अलीशा की एक झलक को शेयर किया है।
वैलेंटाइन डे पर ओटीटी पर रिलीज होगी 'गहराइयां'
पोस्ट में उन्होंने फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी के भी पोस्टर्स को शेयर किया है। बता दें कि कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप ड्रामा 25 जनवरी, 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाला था। हालांकि, 'गहराइयां' अब 11 फरवरी, 2022 को रिलीज होंगी। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे गर्ल दीपिका ने अलीशा, ज़ेन और टिया के रूप में अपनी, सिद्धांत और अनन्या की स्पेशल फोटो को सांझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, "आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए एक छोटा सा जन्मदिन का तोहफा! #GehraiyaanOnPrime 11 फरवरी को रिलीज हो रही है!"
पोस्टर्स हो रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल
पोस्टर को देखकर फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। पोस्टर रिलीज होते ही फैंस लगातार इसे लाइक कर रहे हैं। लगभग 30 मिनट में ही दीपिका के इस पोस्ट पर 4 लाख से करीब लाइक्स आ चुके हैं। एक पोस्टर में, दीपिका और सिद्धांत एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 'गहराइयां' के बारे में दीपिका कहती हैं, 'यह फिल्म वैसी ही है जैसी मैं करना चाह रही थी।" फिल्म में दीपिका, सिद्धांत और अनन्या के अलावा धीरज करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी मुख्य किरदार में हैं। धर्मा प्रोडक्शंस, वायकॉम18 और शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म अब दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 11 फरवरी 2022 को ओटीटी अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS