Birthday Special: कभी घर से महज 500 रुपये लेकर निकली थी दिशा पाटनी, आज हैं करोड़ो की मालकिन

Birthday Special: कभी घर से महज 500 रुपये लेकर निकली थी दिशा पाटनी, आज हैं करोड़ो की मालकिन
X
बरेली में जन्मी एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना जन्मदिन मना रही है। दिशा नें अपने सपनो को पूरा करने के लिए अपना घर छोड़ दिया था। वह जब घर से निकली थी तब उनके पास केवल 500 रुपये थे और आज दिशा अपनी मेहनत के बल पर करोड़ो की मालकिन है।

एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) का आज बर्थडे है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की गर्लफ्रेंड के बोल्डनेस के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में वरुण तेज के साथ एक तेलुगु फिल्म 'लोफर' (Lofer) से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2016 में आयी 'एमएसधोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni: The Untold Story) के साथ किया था। इसके अलावा उन्हें एक चीनी फिल्म 'कुंग फू योगा' (Kung Fu Yoga) में भी देखा गया था। आज दिशा एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है पर क्या आपको पता है बरेली में जन्मी दिशा पाटनी जब पहली बार घर से बाहर अपने सपनों को पूरा करने निकली तो उनके पास मात्र 500 रुपये थे।

अपने एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि वह अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर महज 500 रुपये लेकर के घर से निकली थी। दिशा ने बताया था- मैं अकेली रहती थी और काम करती थी लेकिन कभी भी परिवार से मदद नहीं मांगी।' पर अगर मेहनत की जाए तो क्या नहीं पाया जा सकता। दिशा ने कड़ी मेहनत की जिसका उन्हें फल भी मिला। साल 2017 में उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा जिसकी कीमत करीबन 5 करोड़ रुपये थी। फिल्मों से पहले दिशा ने मॉडलिंग भी जमकर की थी। एक मैगजीन के मुताबिक दिशा की नेट वर्थ 10 मिलीयन डॉलर यानी कि 74 करोड़ रुपये है। दिशा को यह पैसा सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि मॉडलिंग, टीवी होस्टिंग से भी आता है। दिशा कई ब्रांड के ऐड भी करती हैं।

दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त हैं। दिशा के बोल्ड फोटोज और वीडियोज का जादू उनके फैंस के सर चढ़ कर बोलता है। इंस्टाग्राम पर उनके 44.3 मिलियन फॉलोअर है। दिशा इंस्टाग्राम पर कभी अपनी फोटोज तो कभी वीडियोज डालती ही रहती हैं। वैसे दिशा को अक्सर उनके कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ देखा जाता है लेकिन हमेशा दोनों एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताते हैं और अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं करते हैं। टाइगर और दिशा वेकेशन पर जाते रहते हैं। दोनों साथ में ट्रिप पर जाते हैं मगर फोटोज में उन्हें कभी साथ नहीं देखा गया हैं। दिशा कुछ महीने पहले अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव छुट्टियां बिताने गईं थी।

Tags

Next Story