Birthday Special : इन वजहों से कंट्रोवर्सी क्वीन रही हैं प्रीति जिंटा, दे चुकी हैं ये हिट फिल्में

Birthday Special : इन वजहों से कंट्रोवर्सी क्वीन रही हैं प्रीति जिंटा, दे चुकी हैं ये हिट फिल्में
X
बॉलीवुड की पॉपुलर और खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनका नाम ही काफी है। एक्ट्रेस आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने डिंपल से सबको दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस काफी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग अभी भी जबरदस्त है। दिल चाहता है, वीर-ज़रा, कल हो ना हो से सलाम नमस्ते तक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दीं।

बॉलीवुड की पॉपुलर और खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनका नाम ही काफी है। एक्ट्रेस आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने डिंपल से सबको दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस काफी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग अभी भी जबरदस्त है। दिल चाहता है, वीर-ज़रा, कल हो ना हो से सलाम नमस्ते तक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दीं जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। प्रीति ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।

उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ डेब्यू किया था। प्रीति की पहली फिल्म 'दिल से' (Dil Se) थी जिसमें वह सहायक भूमिका में दिखाई दी थीं और सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशंस में शामिल हुई। प्रिटी जिंटा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम संभाली हैं। उन्होंने साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब खरीदी थी। प्रीति फिलहाल अमेरिका में रहती हैं उनके पति जीन पेशे से लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। एक्ट्रेस अपने निजी जिंदगी में कई बार विवादों के घेरे में आयी हैं।

कंट्रोवर्सी क्वीन रही हैं प्रीति जिंटा

  • प्रीति जिंटा ने अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर और एक्स-ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। 2014 में यह पूरे देश में यह चर्चा का विषय बन गया था और ऐसे समय में एक्ट्रेस ने इस सेंसेटिव मुद्दे को प्राइवेसी देने की अपील की थी। प्रीति के इन आरोपों को नेस वाडिया नेझूठा और फर्जी करार दिया था।
  • एक बार तुषार कपूर का प्रीति जिंटा के खिलाफ बयान सुर्ख़ियों में था। तुषार कपूर ने 'कॉफी विद करण' में बताया था कि इंडस्ट्री में प्रीति जिंटा बोटोक्स का पर्याय बन चुकी हैं। इस बयान के बाद से प्रीति जिंटा बुरी तरह बिफर गई थीं।
  • सलमान खान और प्रीति जिंटा का एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद दोनों के लिंक अप की खबरें सामने आई थीं। यह टेप कथित रूप से सलमान और ऐश्वर्या की बातचीत का था जिसमें सलमान ने प्रीति के साथ इंटिमेट रिश्ते की बात की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस काफी विवादों में थीं लेकिन ये टेप बाद में फेक साबित हुआ था।
  • शेखर कपूर की पत्नी सुचित्रा ने एक बयान जारी करके प्रीति और शेखर के बीच बेहद नजदीकी रिश्तों का इल्जाम लगाया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने शेखर कपूर की पत्नी को दिमाग का इलाज कराने की सलाह दे डाली थी।

प्रीति जिंटा की फिल्में

  • वीर-जारा- प्रीति जिंटा की सबसे अच्छी और सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है वीर-जारा। फिल्म में एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी महिला ज़ारा हयात खान की भूमिका निभाई, जिसे भारतीय वायु सेना के पायलट (शाहरुख खान) से प्यार हो जाता है, जिससे वह संयोग से मिली थी। यह फिल्म उन दोनों किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने एक-दूसरे के प्यार के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
  • क्या कहना- डिंपल एक्ट्रेस ने 'क्या कहना' में अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना दिया। प्रीति ने फिल्म में प्रिया बख्शी की भूमिका निभाई, जो एक यंग लड़की है और सिंगल मदर बन जाती है। प्रिया बख्शी का किरदार प्यार में ठुकराए जाने के बावजूद बच्चे को जन्म देकर एक साहसिक कदम उठाने का फैसला करती है।
  • चोरी चोरी चुपके चुपके- फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में प्रीति ने एक वेश्या की भूमिका निभाई जो राज और प्रिया के बच्चे की सरोगेट मां बनने के लिए सहमत हो जाती है। एक्ट्रेस ने एक सरोगेट मां की भूमिका को खूबसूरती से निभाया जिससे सभी की आंखों में आंसू आ गए।
  • दिल चाहता है- इस फिल्म में प्रीति ने शालिनी का किरदार निभाया था। बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता को खोने के बाद शालिनी के पिता के बिजनेस पार्टनर ने उसे गोद ले लिया। शालिनी को लगता है कि वह उन पर बोझ है। लेकिन साथ ही, उसे यह भी पता चलता है कि वह स्वतंत्र नहीं है लेकिन वह अपने परिवार के प्रति वफादार रहती है। शालिनी आकाश से प्यार करने लगती है लेकिन अपने पिता के बिजनेस पार्टनर के बेटे रोहित से सगाई कर लेती है।
  • कोई मिल गया- निशा मल्होत्रा एक यंग लड़की जो शुरू में रोहित से उसकी बचकानी शरारतों के कारण नफरत करती है। लेकिन बाद में उसकी उसके प्रति सहानुभूति हो जाती है। फिल्म में एलियन जादू की एंट्री सब कुछ बदल देती है और निशा की रोहित से शादी हो जाती है।

Tags

Next Story