Birthday Special: इस डायरेक्टर के प्यार में पड़कर बर्बाद हो गया था उर्मिला मातोंडकर का करियर, अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रही

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस ने तीन साल की उम्र में 1977 में करम के साथ एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर में अनेक हिट फिल्में दी वहीं सिर्फ हिंदी ही नहीं, उर्मिला ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी हाथ आजमाया। उन्होंने बॉलीवुड को में 'रंगीला', 'पिंजर', 'जुदाई', 'प्यार तूने क्या किया', 'एक हसीना थी', 'सत्या' जैसी फिल्में कई शानदार फिल्में दी। एक्ट्रेस को शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर बेस्ट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है। एक्ट्रेस न सिर्फ अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रही हैं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में रही हैं।
फिल्मों में पॉपुलैरिटी कम होते देख पॉलिटिक्स के साथ जुड़ी उर्मिला
कई हिट फिल्में देने के बाद उनका करियर पतन की और बढ़ने लगा और धीरे-धीरे वह बॉलीवुड से गायब हो गई। बॉलीवुड में अपनी पॉपुलैरिटी कम होते देख उन्होंने पॉलिटिक्स की ओर रुख किया। कई सालों के बाद एक्ट्रेस कश्मीरी व्यवसायी मॉडल मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी करने और राजनीति में कदम रखने के बाद लाइमलाइट में आयीं। साल 2016 में उर्मिला ने अपने से 10 साल छोटे बिजनेस मैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। उनकी यह शादी सुर्ख़ियों में थी क्योंकि एक तरफ जहां उर्मिला बौद्ध धर्म को मानते थीं, तो वहीं मोहसिन मुस्लिम धर्म से थे। राजनीतिक करियर में उन्होंने मुंबई की उत्तरी सीट से कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा हालांकि उन्हें यहां भी हार का सामना करना पड़ा। फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली उर्मिला ने राजनीति में भी धमाल मचाया। कुछ ही समय में कांग्रेस को छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गईं।
सुर्ख़ियों में रही निजी जिंदगी
एक्ट्रेस राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला में नजर आई थीं और इसी के बाद से बॉलीवुड में छा गई थीं। उनके एक्टिंग की हर तरफ सराहना हुई और एक्ट्रेस सफलता की सीढ़ी चढ़ी। कहा जाता है कि उर्मिला को रामगोपाल वर्मा बेहद चाहते थे लेकिन डायरेक्टर के प्यार में पड़ना एक्ट्रेस को बहुत महंगा भी पड़ा था। रंगीला के बाद राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला के लिए फिल्मों की लाइन लगा दी। उन्होंने साथ में सत्या, भूत और कौन जैसी फिल्में बनाई। इस दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे और उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। उर्मिला के राम गोपाल वर्मा के साथ रिश्ते का उनके करियर पर असर पड़ने लगा था क्योंकि इंडस्ट्री में से छुपी नहीं रही थी। राम गोपाल वर्मा की कई निर्देशकों की बनती नहीं थी जिसका खामियाजा एक्ट्रेस को उठाना पड़ा। उन्हें किसी डायरेक्टर की फिल्म नहीं मिलती थी और इस वजह से उनका करियर डूबता चला गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS