Sushant Singh Rajput: बीजेपी नेता नारायण राणे ने किया बड़ा दावा, बोले- सुशांत और दिशा का हुआ था मर्डर

Sushant Singh Rajput: बीजेपी नेता नारायण राणे ने किया बड़ा दावा, बोले- सुशांत और दिशा का हुआ था मर्डर
X
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। इसी बीच बीजेपी नेता ने दोनों की मौत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। जिसके बाद यह मामला फिर से शुरू हो गया है।

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। इसी बीच बीजेपी नेता ने दोनों की मौत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। जिसके बाद यह मामला फिर से शुरू हो गया है। आज भी लोग के मन में सवाल है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या उनका मर्डर हुआ था।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की हत्या हुई थी। इसे लेकर उन्होंने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि सुशांत सिंह और दिशा सालियान दोनों की हत्या की गई है। जब दोनों की मौत हुई तो उनकी सरकार थी और हत्या कराई गई थी। खबरों की मानें तो बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि इस मामले में एक मंत्री शामिल था, पहले कोई जांच नहीं हुई और अब जांच हो रही है तो सच्चाई सबके सामने आएगी। बीजेपी नेता ने दावा किया कि इस मर्डर केस में आदित्य ठाकरे निश्चित रूप से जेल जाएंगे।

दिशा सालियान की मौत के मामले में एसआईटी का हुआ गठन

खबरों की मानें, तो 15 दिसंबर मुंबई पुलिस ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। जिसमें तीन सदस्यों की टीम मामले की जांच करेगी। एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव जैन करेंगे, जबकि पुलिस उपायुक्त अजय बंसल इसकी निगरानी करेंगे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आधव मामले की जांच करेंगे।

आठ जून 2020 को फ्लैट में मृत पाई गई थी दिशा सालियान

बता दें कि दिशा सालियन की मौत 8 जून 2020 को हुई थी। इससे कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह का शव मुंबई बांद्रा में अपने फ्लैट में लटका हुआ मिला था। तीन साल बाद भी दोनों की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। पिछले साल दिसंबर में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था।


ये भी पढ़ें- Shreyas Talpade Heart Attack : Bobby Deol ने किया खुलासा

Tags

Next Story