Blackbuck poaching Case: राजस्थान कोर्ट ने जारी किया सैफ-तब्बू समेत 5 को नोटिस

Blackbuck poaching Case: राजस्थान कोर्ट ने जारी किया सैफ-तब्बू समेत 5 को नोटिस
X
काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने एक नया नोटिस जारी कर सभी आरोपियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोर्ट ने सरकार की तरफ से याचिका दायर करने पर यह नोटिस जारी किया है।

काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने एक नया नोटिस जारी कर सभी आरोपियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोर्ट ने सरकार की तरफ से याचिका दायर करने पर यह नोटिस जारी किया है।

एएनआई के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट में बरी किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका पर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू और दुष्यंत सिंह को नया नोटिस जारी किया है।

अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 हफ्ते बाद होगी। जानकारी के लिए बता दें कि काला हिरण केस में अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट दोषी करार दिया था। जिसके बाद उन्हें दो दिनों तक जेल में ही रहना पड़ा था। अभी वो बेल पर हैं। सलमान को अभी नोटिस नहीं जारी किया गया है।

यह मामला कांकाणी गांव में 2 काले हिरण के शिकार का है। जिसमे सलमान खान पर आरोप है कि साल 1998 में 1 और 2 अक्टूबर की रात सलमान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story