Animal : अचानक से फूट-फूटकर रोने लगे बॉबी देओल, बोले- ऐसा लग रहा है कि सपना देख रहा हूं

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) विलेन का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, बॉबी को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है, लेकिन उनका किरदार इतना दमदार है कि दर्शक एक्टर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। हाल ही में बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह भावुक नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद भी दिया है।
दरअसल, बॉबी देओल को हाल ही में में पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया है। इस दौरान वह पैपराजी को देखकर काफी भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद वह अपने आंसू पोछते हुए नजर आएं। उन्हें 'एनिमल' के बाद फैंस और पैपराजी से काफी प्यार मिला है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉबी देओल ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'इतना प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के लिए ऐसा लग रहा है कि मैं सपना देख रहा हूं।'। इसके बाद वह हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद देते हुए नजर आएं। बॉबी देओल ने एनिमल में अपना बेहतरीन किरदार के लिए काफी मेहनत की है। उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
एनिमल' ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमाए 230 करोड़ रुपये से ज्यादा
बता दें कि 'एनिमल' फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में करीब 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं। वहीं Sachnilk की रिपोर्ट की मानें, तो शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे फिल्म कलेक्शन करीब 129.80 करोड़ रुपये हो गया है। एनिमल' फिल्म ने दो दिन में वर्ल्ड वाइट 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Dunki Drop 3: 'डंकी' फिल्म का 'निकले थे कभी हम घर से' गाना हुआ आउट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS