Raveena Tandon की बेटी जल्द करेंगीं डेब्यू, किंग खान समेत इन स्टार्स के बच्चों की भी होगी Entry

Raveena Tandon की बेटी जल्द करेंगीं डेब्यू, किंग खान समेत इन स्टार्स के बच्चों की भी होगी Entry
X
अजय देवगन (Ajay Devgn) के भांजे अमन (Aman) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा (Rasha) बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

Bollywood: आजकल अजय देवगन (Ajay Devgn) के भांजे अमन देवगन खूब चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि वे डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) की फिल्म से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) काम करेंगी। अमन, अजय देवगन की बड़ी बहन नीलम देवगन गांधी के बेटे हैं। इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर रखा है। हालांकि, उनके पेज को उनकी मामी काजोल से लेकर रवीना टंडन, राशा थडानी और अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा कपूर भी फॉलो करती हैं। कुछ समय बाद कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। इनमें से कुछ स्टार किड्स की फिल्में बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं। आइए, जानते हैं, कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में...

सुहाना खान (Suhana Khan)

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सुहाना जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म 'द आर्चीज' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस साल रिलीज की जाएगी। ये सुहाना की पहली फिल्म होगी।

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) साल 2023 में पहला बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह इस साल जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में सुहाना खान के साथ दिखाई देंगी। ये खुशी की पहली फिल्म होगी। बता दें कि अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इनकी बड़ी बहन हैं।

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म 'बेधड़क' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म करण जौहर (Karan Johar) द्वारा बनाई जा रही है। ये शनाया की पहली फिल्म होगी, जिसमें वह लीड रोल में नाजर आने वाली हैं। शनाया पहले फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं।

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जल्द ही बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं। वे करण जोहर की फिल्म से अपना पहला डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन इस साल वे बड़ेे पर्दे पर नजर आ सकते हैं।

Also read: कृति सेनन ने भी अपनाया प्रियंका-दीपिका का रास्ता, एक्टिंग के अलावा करेंगी ये काम

अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती भी साल 2023 में बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू करने जा रही हैं। अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में दिखाई देंगे। इसके अलावा अगस्त्य श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अनटाइटल्ड फिल्म में फौजी का किरदार निभाते भी देखे जाएंगे।

Also read: सुहाना खान की 'The Archies' का नया पोस्टर जारी, खुशी कपूर समेत ये सेलेब्स आए नजर

Tags

Next Story