'गदर 2' की सफलता पर Naseeruddin Shah ने दिया बयान, कहा- ये ट्रेंड खतरनाक...

गदर 2 की सफलता पर Naseeruddin Shah ने दिया बयान, कहा- ये ट्रेंड खतरनाक...
X
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) देश के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। अपने ताजा इंटरव्यू में उन्होंने अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैन वुमन मैन वुमन’ का प्रमोशन करते हुए 'गदर 2' की सफलता को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात कही। पढ़ें पूरी खबर...

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) देश के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई सारी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया है। साथ ही नसीरुद्दीन शाह अक्सर बेबाक बयान देने के लिए भी जाने जाते हैं। अपने ताजा इंटरव्यू में उन्होंने अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैन वुमन मैन वुमन’ का प्रमोशन करते हुए 'गदर 2' की सफलता को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात कही।

बता दें कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में इंटरव्यू में बॉलीवुड में फिल्म निर्माण के बदलते ट्रेंड के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “फिल्में जितनी ज्यादा कट्टरपंथियों से भरी होती हैं, उतनी ही वे लोकप्रिय होती हैं। अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना काफी नहीं है और आपको काल्पनिक दुश्मन भी बनाने होंगे। इन लोगों को इस बात का एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानीकारक है।”

'ये फिल्में बेवजह अन्य समुदायों को दिखाती हैं नीचा'

फिल्म ‘गदर 2’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों को मिली जबर्दस्त सफलता पर बोलते हुए नसीरुद्दीन ने कहा, “हालांकि मैंने ये दोनों फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें यह बात परेशान करने वाली लगती है कि इन फिल्मों को भारी सफलता मिल रही है। जबकि फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता को ज्यादा दर्शक नहीं मिलते हैं। जो कुछ हो रहा है, उसके लिए ‘रिग्रेसिव’ काफी हल्का शब्द है। यह बेहद ही डरावना है, जहां फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्में बनाने में शामिल किया जा रहा है, जो गलत चीजों को बढ़ावा देती हैं। ऐसी फिल्में बेवजह अन्य समुदायों को नीचा दिखाती हैं। यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है।''

Also Read: जब हेमा मालिनी के घर में घुसा था पाकिस्तानी फैन, सदमे से हो गई थी पिता की मौत

Tags

Next Story