फिल्म में रेप सीन के दौरान बहक गया था ये एक्टर, फिर Madhuri Dixit ने जड़ दिया थप्पड़

Bollywood Gossip: बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के नाम एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में मौजूद हैं। एक दौर वो भी था, जब माधुरी की शोहरत की वजह से उनके पास कई फिल्म प्रोजेक्ट्स का ढेर लगा था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रही माधुरी को कुछ ऐसी फिल्में भी करनी पड़ी, जो वो नहीं करना चाहती थीं। ऐसी ही एक फिल्म के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उन्होंने चंडी का रूप धारण कर लिया था। आज हम आपको वो पूरा किस्सा बताते हैं।
बता दें कि साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में माधुरी दीक्षित को उस वक्त के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में एक रेप सीन भी फिल्माया जाना था। माधुरी फिल्म के इस सीन को लेकर बेहद असहज थी। लेकिन निर्देशक के दबाव में उन्हें वो सीन करना पड़ा था। उस सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जो माधुरी के लिए काफी परेशान करने वाला था। लेकिन एक्ट्रेस ने उस समय बहादुरी से उसका प्रतिकार किया, जो आज भी फिल्म जगत के लोगों को याद है। दरअसल, रेप सीन के दौरान सह कलाकार ने उनके साथ सचमुच में बैड टच करना शुरू कर दिया था।
माधुरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी रंजीत ने
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में विलेन के तौर पर अभिनेता रंजीत (Ranjeet) को कास्ट किया गया था। इस सीन में रंजीत को माधुरी के साथ जोर-जबर्दस्ती करनी थी। डायरेक्टर के दबाव में माधुरी मुश्किल से इस सीन को शूट करने के लिए तैयार हो गई। लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो रंजीत वाकई बहक गए और माधुरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
सेट पर ही रंजीत को थप्पड़ जड़ दिया था माधुरी ने
डायरेक्टर द्वारा कट बोलने के बावजूद भी रंजीत रुके नहीं और माधुरी को गलत तरीके से छूने लगे। इस दौरान उन्होंने माधुरी के प्राइवेट पार्ट्स को भी छूने का प्रयास किया। इसके बाद माधुरी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं और इसका विरोध करते हुए रंजीत को लताड़ लगा दी। फिर चिल्लाते हुए बोलीं, “अगर आगे से हाथ लगाया तो तोड़कर रख दूंगी।” इसके बाद सेट पर ही माधुरी ने रंजीत की इस हरकत पर उन्हें थप्पड़ भी रसीद कर दी थी।
Also Read: Kaun Banega Crorepati 15: जया को कभी डिनर पर ले जाते हैं Amitabh Bachchan? मिला ये जवाब
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS