Big Boss 16: सुपरस्टार Salman Khan को हुआ डेंगू, जानें कैसे शूट होगा बिग बॉस के वीकेंड का वार

Big Boss 16: सुपरस्टार Salman Khan को हुआ डेंगू, जानें कैसे शूट होगा बिग बॉस के वीकेंड का वार
X
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को डेंगू हो गया है। इसकी वजह से उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है, लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि बिग बॉस की शूटिंग अब कैसे होगी। इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि बिग बॉस का नया होस्ट कौन होने वाला है।

Salman Khan: सलमान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सलमान को डेंगू हो गया है, इसकी वजह से बिग बॉस (Bigg Boss) की शूटिंग को भी कैंसिल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों तक एक्टर रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे।

बिग बॉस लवर एक तरफ सलमान को डेंगू होने से दुखी हो रहे हैं। साथ ही सोच रहे हैं कि बिग बॉस को अब कौन होस्ट करेगा। इसका जवाब हम आपको इसी रिपोर्ट में दे रहे हैं। दरअसल सलमान को डेंगू होने के बाद से ही हर किसी के मन में यह सवाल बार-बार आ रहा है, लेकिन अब बिग बॉस 16 को कुछ समय के लिए नया होस्ट मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के कुछ एपिसोड करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करने वाले हैं, जब तक सलमान पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं। मेकर्स ने कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर करण का एक प्रोमो भी शेयर किया है।

सलमान की फिल्म की शूटिंग हुई बंद

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की शूटिंग भी कर रहे थे। हालांकि डेंगू होने की वजह से फिल्म की शूटिंग को भी टाल दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो डॉक्टर ने सलमान को कुछ सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी है। वहीं बिग बॉस होस्ट करने के लिए सलमान ने खुद करण जौहर को मनाया है। करण भी सलमान की बात को टाल नहीं पाए। अब मशहूर डॉयरेक्टर करण जौहर बिग बॉस 16 के कुछ एपिसोड को होस्ट करते नजर आने वाले हैं।

करण को क्या मिलेगा फैंस का प्यार

करण जौहर के बारे में बताते चले कि वो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को होस्ट कर चुके हैं। इसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था, लेकिन कलर्स पर आने वाले बिग बॉस में फैंस सलमान खान को ही बतौर होस्ट पसंद करते हैं। फिलहाल देखना बेहद दिलचस्प होगा कि करण जौहर को फैंस टीवी पर कितना पसंद करते हैं।

Tags

Next Story