Ask SRK: 'पठान' देखने के लिए गर्लफ्रेंड ले लाना जरूरी नहीं, अकेले भी आएगा मजा... शाहरुख ने दिए रोचक जवाब

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हैं। हाल ही में रिलीज हुए टीजर वीडियो को फैंस ने बेहद पसंद किया था। इस बार SRK ने फैंस के सावलों का जवाब दिया। अभिनेता ने #ASKSRK के जरिए ट्विटर पर लोगों के सवाल के जवाब दिए। शाहरुख से कुछ फैंस ने ऐसे सवाल पूछे, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इतना ही नहीं शाहरुख ने भी अपने अंदाज में जवाब दिए।
शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा जब आप अपने बर्थडे के दिन फैंस से मिलते हैं तो दिन में सफेद कलर की शर्ट और रात में ब्लैक कलर की शर्ट ही क्यों पहनते हो, यह महज संयोग है या फिर इसके पीछे कोई खास वजह है? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मुझे ब्लैक और सफेद, दोनों कलर बेहद पसंद है। इसके अलावा शाहरुख खान ने बुर्ज खलीफा के तोहफे को लेकर कहा कि हमेशा की तरह यह मुझे घर वाली फील देता है।
Burj Khalifa team is always very loving and makes me feel at home whenever I am there and in my birthday!! https://t.co/bf4sUYz2ap
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2022
अभिनेता शाहरुख से एक फैन ने सवाल किया कि आपके जन्मदिन पर इतने सारे लोग नजर आते हैं और हर बार आपके साथ छोटे बेटे अरबाज होते हैं तो आपके बेटे को ऐसा देखकर कैसा लगता है। शाहरुख ने रिट्वीट कर जवाब दिया कि वैसे तो अरबाज अभी काफी छोटा है, लेकिन उसे अच्छा लगता है कि उसके पिता को इतने सारे लोग पसंद करते हैं।
He is a kindly child and feels happy so many people come to say hello to his dad… https://t.co/mjICl32kU8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2022
अगले सवाल में एक यूजर ने फनी अंदाज में पूछा कि मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो गई है। सोचा था कि उसके साथ फिल्म देखूंगा। इस सवाल पर शाहरुख ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि फिल्म अच्छी है, आप अकेले भी देखने जाएंगे तो आपको मजा आएगा।
So sorry man. But akele mein bhi film acchi hi lagegi…don't worry. https://t.co/jKAtCcQi5m
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2022
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस ने शाहरुख से कहा कि अक्षय मेरे फेवरेट एक्टर है। आप उनके बारे में कुछ बताईए। शाहरुख ने कहा कि अक्षय मेरे काफी अच्छे दोस्त है। साथ ही वो काफी ज्यादा लगन के साथ काम भी करते हैं।
He is a wonderful friend for years now…and hard working to the core. https://t.co/aoR1DBXLuC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2022
दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर एक फैन ने SRK से पूछा आपको उनके साथ काम कर कैसा लगा। शाहरुख ने कहा दीपिका एक अच्छी एक्ट्रेस तो है। साथ ही उनके होने से फिल्म पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
Apart from her amazing capabilities as an actor and star…the calming effect that she has on the whole film is amazing… https://t.co/dXS4Q9U74k
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS