शाहरुख की फिल्म 'पठान' का नया पोस्टर आया सामने, बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी

शाहरुख की फिल्म पठान का नया पोस्टर आया सामने, बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी
X
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। इस बीच एक्टर ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने का काम किया है। क्या आपने देखा शाहरुख की अपकमिंग फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर।

Pathan New Poster: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। इसके जरिए वह फिल्मों में कमबैक करने वाले हैं। इस बीच शाहरुख ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का दमदार टीजर रिलीज किया था। इसके बाद अब पठान का एक धमाकेदार पोस्टर साझा किया गया है। इसमें तीनों लीड स्टार्स शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं।

शाहरुख खान ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

सोशल मीडिया पर शाहरुख ने पठान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'अपने पेटी बांध ली है? तो चलते हैं पठान फिल्म के लिए।' इस पोस्ट का कैप्शन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। शाहरुख का शेयर किए गए पोस्ट हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में है। फिल्म की रिलीज को महज 55 दिन का समय बाकी है। फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। खास बात है कि शाहरुख खान की यह कमबैक फिल्म है।

अगले साल रिलीज होगी शाहरुख की फिल्म

शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है। वह अपनी एक्टिंग से खूद को बाकी सभी से अलग साबित करते हैं। साल 2023 में किंग खान अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। पठान को यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनाया जा रहा है। वहीं, फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की जिम्मेदारी फिल्म को बेहतरीन दिशा में ले जाने की है। फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता थमने का नाम नहीं ले रही है। पोस्टर पर एक्टर के फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।


Tags

Next Story