'गदर 2' और 'OMG 2' के क्लैश की बात पर भड़के Sunny Deol, बोले- जिसकी बराबरी नहीं, उसकी...

गदर 2 और OMG 2 के क्लैश की बात पर भड़के Sunny Deol, बोले- जिसकी बराबरी नहीं, उसकी...
X
Sunny Deol: बहुचर्चित फिल्म ‘गदर 2′ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसी दिन फिल्म ‘OMG 2’ भी आने वाली है। दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर भी इस समय काफी चर्चा हो रही है, जिस पर सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Sunny Deol: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की बहुचर्चित फिल्म ‘गदर 2′ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ भी रिलीज होगी। एक ही दिन दो बड़े सितारों की फिल्म पर्दे पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार हैं। दोनों ही कलाकारों की फिल्मों के क्लैश को लेकर भी इस समय काफी चर्चा हो रही है। अब खुद सनी देओल ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जहां एक तरफ सनी देओल फिल्म ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना की कहानी को लेकर आ रहे हैं, तो दूसरी और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘OMG 2’ में भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं। अभिनेता अक्षय के करियर के लिहाज से यह फिल्म बेहद खास है। खुद अक्षय को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं कि ये उनके करियर को नया मोड़ दे सकती है। इन दोनों फिल्मों के टकराने की बात काफी समय से चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है, क्योंकि ये दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।

दो फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं लोग: सनी

‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ के क्लैश होने की बात पर एक्टर सनी देओल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि साल 2001 में उनकी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) और आमिर खान की ‘लगान’ (Lagaan) एक साथ रिलीज हुई थी। लोग कह रहे थे कि दोनों फिल्में क्लैश होगी, जिस कारण दोनों का नुकसान होगा, लेकिन दोनों फिल्में ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘लगान’ सुपरहिट हुई थी। एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि लोग दो फिल्मों की तुलना क्यों करने लगते हैं।

Also Read: गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च, पाकिस्तान में बाप-बेटे ने मचाया 'गदर', फिर बनेगा World Record

गदर ने किया था 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

फिल्म ‘गदर’ के कलेक्शन को याद करते हुए सनी ने कहा, “गदर ने उस दौर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। लोगों को लगा कि यह मसाला फिल्म है, ये पुरानी टाइप की फिल्म होगी। दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना था कि लगान एक क्लासिक फिल्म है। बाद में हमारी वो फिल्म लोगों की पहली पसंद बन गई थी। लोगों ने फिल्म को दिल खोलकर प्यार दिया और फिल्म पर खूब प्यार लुटाया। हर फिल्म की अपनी अलग कहानी होती हैं। जिसकी कोई बराबरी नहीं, उसकी तुलना क्यों की जाती है? ऐसा ही मेरी कुछ दूसरी फिल्मों के साथ भी हुआ है। जैसे ‘घायल’ की तुलना आमिर खान के ‘दिल’ के साथ की गई थी, लेकिन मेरी वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

Tags

Next Story