Sunny Deol के बेटे की शादी की डेट का खुलासा, इस दिन बनेंगे दूल्हे राजा

Sunny Deol के बेटे की शादी की डेट का खुलासा, इस दिन बनेंगे दूल्हे राजा
X
Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। करण अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Karan Deol Wedding Date: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'गदर' के सीक्वल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इससे पहले उनकी 'चुप द रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट' रिलीज हुई थी। अब एक्टर के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी (Karan Deol Wedding) करने वाले हैं। पिछले काफी समय से करण की शादी को लेकर जानकारी सामने आ रही थी। हर कोई जानना चाहता था कि करण कब दूल्हे राजा बनकर घोड़ी चढ़ेंगे। अब उनकी वेडिंग डेट (Karan Deol Wedding Date) का खुलासा भी हो चुका है।

देओल परिवार के बारे में बता दें कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना बेहद पसंद करते हैं। सनी देओल और बॉबी देओल भी आमतौर पर अपने परिवार से जुड़ी बातें शेयर नहीं करते हैं। इसी वजह से सनी पाजी ने अभी तक अपने बेटे की शादी का ऐलान नहीं किया है। बावजूद इसके करण और द्रिशा आचार्या (Drisha Acharya) की शादी की डेट का पता चल गया है।

इस दिन होगी करण की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण और द्रिशा की शादी (Karan and Drisha Wedding) की रस्में 16 जून से शुरू हो जाएंगी। वहीं, 18 जून तक दोनों की शादी भी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि देओल खानदान में यह शादी काफी प्राइवेट फंक्शन के तहत होगी। करण देओल की शादी में घर-परिवार के लोगों के अलावा बेहद खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि करण भी अपने पिता सनी देओल की तरह ही ज्यादा सोशल गैदरिंग पसंद नहीं करते हैं। इसी वजह से उन्हें अपनी शादी में कोई ज्यादा ताम-झाम नहीं चाहिए। शादी की लोकेशन को लेकर बता दें कि एक्टर की शादी मुंबई में ही होगी।

Also Read: सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ तक, जानें स्टार्स के असली नाम

6 साल से द्रिशा को डेट कर रहे थे करण

गौर करने की बात है कि करण और द्रिशा की शादी बाकी सेलेब्स की शाही शादी की तरह नहीं होगी। यह वेडिंग एक सामान्य फंक्शन के तहत होगी। करण देओल और द्रिशा बीते 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि दुबई में वेलेंटाइन डे मनाने के बाद कपल ने 18 फरवरी को सगाई कर ली थी। इसके अलावा सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल और उनकी फैमिली अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कोई जानकारी देना पसंद नहीं करते हैं।

Tags

Next Story