वरुण धवन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस मानसिक बीमारी से जूझ रहे

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया (Bhediya) की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। सिनेमाघरों में बेहद जल्द 'भेड़िया' बनकर वरुण उतरने वाले हैं। फिल्म में वरुण की जोड़ी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ बनी है। हाल में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बेहद पसंद किया था। इन दिनों फिल्म के प्रमोशन को लेकर वरुण काफी बिजी चल रहे हैं। अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने अपनी एक बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
वरुण ने किया बड़ा खुलासा
वरुण धवन ने बातचीत करते हुए जानकारी दी कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन (vestibular hypofunction) की समस्या का सामना कर रहे हैं। दरअसल, इस बीमारी की वजह से शख्स अपनी बॉडी का संतुलन खो बैठता है। वरुण ने कहा- 'कोविड टाइम के दौरान जैसे चीजें सामान्य हुई हैं, उसके बाद से लोग अपने काम को लेकर और ज्यादा मेहनत करते हैं। मुझे तो लगता है कि लोग चूहे-बिल्ली की तरह अपने काम के लिए भागने लगे हैं। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा मैनें जुग-जुग जियो के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी। ऐसा लगता था जैसे मैं इलेक्शन में खड़ा हूं और भाग दौड़ कर रहा हूं। मुझे नहीं पता आखिर फिल्म के लिए क्यों इतना ज्यादा प्रेशर लिया।'
वरुण ने बीमारी पर कहा कुछ ऐसा
वरुण को जब अपनी बीमारी के बारे में पता चला तो वो बेहद दुखी हो गए थे। काम के लिए खुद को आगे बढ़ाना वरुण के लिए बेहद मुश्किल हो गया था। उन्होंने कुछ महीने पहले इस बात को अपना लिया कि वो वेस्टीबुलर हायपोफंक्श की बीमारी का सामना कर रहे हैं। वरुण ने अपने जीवन में बैलेंस बनाना चाहा, लेकिन बीमारी के चलते उनका बैंलेंस मानों डगमगा गया। वरुण का मानना है कि जिंदगी में हर कोई बड़े मकसद के लिए आया है। वह अपने इसी मकसद को खोजने की कोशिश में लगे हुए हैं। साथ ही, लोगों से उम्मीद कर रहे हैं कि वो भी अपना मकसद ढूंढने में सफल हो जाए।
क्या होता है वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन?
वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन बीमारी की बात करें तो यह कान के अंदर का एक सिस्टम होता है, जो ढंग से काम नहीं कर पाता है। वेस्टीबुलर सिस्टम कान के अंदर होता है, इसका काम आंख के साथ मसल्स बैलेंस करने का होता है। लेकिन यह सिस्टम जब अच्छी तरह से काम नहीं कर पाता है तो कान से सुनाई देने वाली बातें दिमाग तक नहीं पहुंच पाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS