Dimple Kapadia का बड़ा खुलासा, काम के लिए छोड़ देती हैं खाना-पीना

Dimple Kapadia का बड़ा खुलासा, काम के लिए छोड़ देती हैं खाना-पीना
X
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) इस साल कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इस बीच उन्होंने अपनी फिल्मों में काम करने को लेकर अपने पागलपन पर बात की है।

Dimple Kapadia: बी टाउन की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) अपनी एक्टिंग के अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस साल अभी तक एक्ट्रेस तू झूठी मैं मक्कार, पठान, सास बहू और फ्लेमिंगो जैसी फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने काम को लेकर अपनी उत्सुकता के बारे में बात की है। डिंपल कपाड़िया का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है, जो अपने काम के लिए सभी चीजों को इग्नोर कर देती हैं।

काम को लेकर पागल हो जाती हैं डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने एक हालिया इंटरव्यू (Dimple Kapadia Interview) में अपने काम को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं काम के लिए काफी ज्यादा सजग हूं। मैं एक लालची पागल की तरह हूं, जो काम के लिए खाना-पीना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना तक छोड़ देती है और 24 घंटे हाइपर रहती हूं। डिंपल का कहना है कि वो इतनी चिंता करती है, जिससे वो खुद को पागल ही कर लेती हैं। डिंपल ने आगे कहा कि मैं अपने काम को लेकर संकी हूं। मुझे अपने बारे में ये चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं, लेकिन ये मेरे लिए काम को अच्छे से निभाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: Mirzapur 2 के बाद ईशा तलवार को नहीं मिला काम, अब इस रोल में आएंगी नजर

इस साल इतने प्रोजेक्ट में नजर आईं एक्ट्रेस

गौर करने की बात है कि डिंपल कपाड़िया इस साल तीन प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं। इनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) फिल्म शामिल है। खास बात है कि इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, डिज्नी हॉटस्टार पर उनकी सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो (Saas Bahu Aur Flamingo) भी रिलीज हुई है। इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इस साल रिलीज हुई अपनी फिल्मों को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने एक के बाद एक फिल्मों के रिलीज का फैसला सोच-समझकर नहीं लिया। मैंने अपने जीवन में अभी तक कुछ भी प्लानिंग के साथ नहीं किया है। मुझे इसकी जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि भगवान की प्लानिंग मेरी इच्छा और योजनाओं से काफी बेहतर है।

Tags

Next Story