Kiara Advani की बोल्डनेस ने खींचा पूरे साल सभी का ध्यान! इंटरनेट पर इन लुक्स ने ढाया कहर

Kiara Advani Sweltering Looks 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी फैंस के बीच छाई रहती है। साल 2022 में तमाम एक्ट्रेस की अदाओं का जलवा फैंस के सिर चढ़कर बोला। किसी की बोल्डनेस तो किसी की खूबसूरती के चर्चे पूरे साल रहे हैं। मगर सबसे ज्यादा ध्यान फिल्म इंडस्ट्री की क्यूट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने खींचा। फिल्मों से लेकर असल जिंदगी तक कियारा अलग-अलग कारण के चलते चर्चा में बनी रही है। आखिर रहे भी क्यों ना कियारा की लव लाइफ और ड्रेसेस हर किसी का ध्यान जो खींच लेती है।
कियारा की हर लुक ने ढाया इंटरनेट पर कहर
कियारा आडवाणी के बारें में बता दें कि उनकी साड़ी लुक की तारीफ फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार भी करते रहते हैं। लेकिन गुजरने वाले साल में एक्ट्रेस की बोल्डनेस (boldness of the actress) के चर्चे भी खूब रहे हैं और आज तक भी उनके फैशन सेंस की सेलेब्स समेत हर कोई तारीफ करता है। आज इस खास रिपोर्ट में आपकी यादों को ताजा करने के लिए कियारा आडवाणी की कुछ लेटेस्ट और मोस्ट चर्चित स्टाइलिश लुक के बारे में बात कर रहे हैं।
सिद्धार्थ संग भी जुड़ा कियारा का नाम
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ कथित तौर पर कियारा आडवाणी का नाम जुड़ चुका है। सलमान खान (Salman Kha) से लेकर फैंस ने भी दोनों के शादी से जुड़े सवाल पूछे थे। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में तो दोनों की शादी करने तक की बात कह दी गई थी। हालांकि, कियारा-सिद्धार्थ ने कोई खुलासा अपनी शादी को लेकर नहीं किया। मगर कियारा की ड्रेसिंग सेंस के चर्चे हमेशा रहे हैं। हाल ही की बात करें तो उनकी एक लेटेस्ट ड्रेस सभी को पसंद आई है, जिसमें वह ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ब्यूटी की खूब तारीफ भी हो रही है।
हर तरफ रहे कियारा के चर्चे
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2), जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) जैसी फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है। कियारा की साड़ी लुक और मॉर्डन ड्रेसेस ने फैंस को तो दीवाना ही बनाए रखा है। शायद ही कोई ऐसा हो जो उनकी बोल्डनेस को देख दीवाना ना बना हो। मगर सोशल मीडिया पर कियारा की पोस्ट पर आ रहे रिएक्शन को देखकर तो लग रहा है कि उनके फैंस एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS