बेबी प्लान करने की तैयारी में हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ! जानिए पहले किन अभिनेत्रियों ने झेले हैं ये रयूमर्स

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पिछले साल शादी की थी। तब से कपल आए दिन रोमांटिक तस्वीरें साझा कर रहे हैं और फैंस को कपल गोल दे रहे हैं। इस बीच बीते दिन कैटरीना को स्पॉट किया गया। इस दौरान वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आयीं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना था। उन्होंने अपने लुक को दुपट्टा, सनग्लासेस और मास्क से कम्पलीट किया था। इस दौरान कैटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही थीं और एक्ट्रेस का यह लुक फैन्स को खूब पसंद आया है। हालांकि, कई लोगों ने उनके इस लुक को देखकर प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
इन फोटोज को देखकर एक यूजर ने लिखा, ''क्या आप प्रेग्नेट हैं '' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''जल्द मां बनने वाली हैं! कैटरीना के बच्चे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।" यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ये रयूमर्स झेलने पड़े हैं।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
सोनम कपूर अब आनंद आहूजा के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने से पहले, सोनम को कई बार अपनी प्रेग्नेंसी के रयूमर्स झेलने पड़े थे। एक बार एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था और फिर बताया था कि वह अपने पीरियड्स के पहले दिन को कैसे मैनेज कर रही है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, "मेरे पीरियड्स के पहले दिन के लिए गर्म पानी की बोतल और अदरक की चाय..."
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
जब प्रियंका ने एलेन डीजेनरेस शो में एक मैरिड वुमन के रूप में पहली बार नजर आईं थी तो उनसे उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पूछा गया। जिसके बाद पीसी ने अफवाहों पर विराम लगा दिया था। वहीं इस साल उन्होंने घोषणा की कि एक्ट्रेस सरोगेसी के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है।
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
सामंथा की शादी नागा चैतन्य से हुई थी। पिछले साल दोनों अलग हो गए थे। एक प्रकाशन ने एक शीर्षक के साथ एक सट्टा कहानी प्रकाशित की थी, जिसमें लिखा था, "क्या सामंथा प्रेग्नेंट है?" जिसके बाद अभिनेत्री ने कहा, "धिक्कार है ... क्या मैं हूं? जब आपको पता चले तो कृपया हमें बताएं।"
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
#ShilpaKoKyaHua KUCH NAHI! Hey Bhagwan 😅I get a preventive health check done at SRL regularly to know that my body is as healthy on the inside as the outside.Something we all must do.What's all the fuss about !! And NO not pregnant🙄 #healthcheck #preventionisbetterthancure
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) June 16, 2018
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दो बच्चों वियान और समीशा के माता-पिता हैं। 2018 में शिल्पा के प्रेग्नेंट होने का अनुमान लगाया गया था। अभिनेत्री ने तब ट्विटर पर स्पष्ट किया, "शिल्पा को क्या हुआ, कुछ भी नहीं, मैं रेगुलर एसारेल निवारक स्वास्थ्य जांच करवाती हूं। ताकि यह पता चल सके कि मेरा शरीर अंदर से उतना ही स्वस्थ है जितना कि बाहर। हम सभी को कुछ न कुछ करना चाहिए। और मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं??"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS