Box Office की जंग में किसका पलड़ा भारी, एक क्लिक में देखें बॉलीवुड की तीन फिल्मों का कलेक्शन डेटा

Box Office की जंग में किसका पलड़ा भारी, एक क्लिक में देखें बॉलीवुड की तीन फिल्मों का   कलेक्शन डेटा
X
बॉलीवुड की तीन फिल्मों के एकसाथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि कौन सी फिल्म कमाई के मामले में आगे चल रही है। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

Bollywood Film First Day Collection Data: सिनेमा लवर्स के लिए 4 नवंबर का दिन बेहद खास था। बॉलीवुड की तीन पॉपुलर एक्ट्रेस की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके बावजूद शुक्रवार का दिन फिल्मों के लिए फीका रहा। दर्शक भारी तादाद में फिल्मों को देखने नहीं पहुंचे। हालांकि, फोन भूत (Phone Bhoot) को बाकी अन्य रिलीज की तुलना में ज्यादा दर्शक ओपनिंग डे पर मिले। बॉलीवुड की तीन अलग जोनर की फिल्में होने के बाद भी थिएटर्स में दर्शकों की भारी कमी नजर आईं। फिलहाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डेटा सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक देखा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर किसने बाजी मारी है।

जाह्नवी कपूर की मिली का कलेक्शन

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की 'मिली' को काफी अच्छे रिव्यू मिले थे, लेकिन फिल्म की कमाई के आंकड़ों ने मेकर्स समेत सभी को निराश किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी की फिल्म का जादू पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला, क्योंकि फिल्म ने महज एक करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। आगामी दिनों में फिल्म के कलेक्शन डाटा में कोई सुधार होता है या नहीं देखना बेहद दिलचस्प होगा।

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) बीते दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में आए डाटा के मुताबिक फिल्म का प्रदर्श अच्छा नहीं रहा है। ओपनिंग डे पर तकरीबन 65 लाख रुपये का कलेक्शन ही फिल्म कर पाई है। जाह्नवी और कटरीना की मूवी की तुलना में भी फिल्म काफी पीछे चल रही है।

फोन भूत ने किया कितना कलेक्शन

कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म फोन भूत का क्रेज रिलीज से पहले ही फैंस के बीच देखने को मिल रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों का अच्छा रिएक्शन कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी को मिला है। इसी वजह से 30 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गौरतलब है कि फिल्म ने अन्य रिलीज की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई की है। मगर कटरीना जैसी बिग स्टार की फिल्म होने के बाद यह आंकड़ा बेहद कम नजर आता है।

Tags

Next Story