OMG 2: टीजर रिलीज से पहले खिलाड़ी अक्षय कुमार को मिली धमकी, यूजर बोले- सनातन धर्म का...

Oh My God 2 Teaser Release Date: बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार पीछे काफी समय से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रहे हैं। फिल्मों को लेकर अक्षय का लक आजकल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है। बच्चन पांडे से लेकर रक्षाबंधन तक उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई। इस सब के बीच अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' (Oh My God 2) के दूसरे पार्ट के साथ धमाकेदार कमबैक की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के पहले पोस्टर के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया, जिसमें वह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। 'ओह माय गॉड 2' के पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने टीजर के रिलीज की भी घोषणा कर दी है, लेकिन फिल्म का टीजर आने से पहले ही लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्षय कुमार को चेतावनी देनी शुरू कर दी है।
अक्षय कुमार को मिली ये चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर 11 जुलाई को यानी कल रिलीज होने वाला है। हालांकि, इससे पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खिलाड़ी खुमार को धर्म का मजाक न उड़ाने की चेतावनियां देना शुरू कर दिया है। हल ही में रिलीज हुई 'आदिपुरुष' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक, कई फिल्मों के मेकर्स पर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लग चुका है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के मोशन पोस्टर में उन्हें भगवान शिव के रूप में देखकर लोगों ने एक्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत न करने और सनातन धर्म का सम्मान करते हुए टीजर रिलीज करने की चेतावनी दी है।
ओह माय गॉड 2 को लेकर ये है लोगों की प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भगवान शिव के रूप में देखकर लोगों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कई लोग उनके लुक की तारीफ और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें चेतावनी देने से भी नहीं चूके हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, " सनातन धर्म और देवी देवताओं का मजाक न बनाना इस बार.. समझे खिलाड़ी कुमार।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा "अगर सनातन धर्म का अपमान हुआ तो परिणाम उचित नहीं होगा ध्यान रखना।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर सनातन धर्म को गलत बताने की कोशिश हुई, तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, पिछली फिल्म में सहन किया पर इस बार नहीं, जय श्री राम।"
Also Read: Bollywood: अक्षय से पहले ये Actor निभा चुके हैं महादेव का किरदार
सनी की गदर 2 से टकराएगी अक्षय की ओह माय गॉड
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। यह फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' से टकरा सकती है। अब देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस किस एक्टर की फिल्म का जादू चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS