Jawan Preview: शाहरुख खान की 'जवान' का धमाकेदार प्रिव्यू रिलीज, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म

Jawan Action Packed Preview Released: बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म मेकर्स ने एक्साइटमेंट का तड़का लगाकर सोमवार को 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज कर दिया है। इसमें शाहरुख का चौंकाने वाला अवतार देखने को मिला है। किंग खान की इस एक्शन पैक फिल्म का प्रिव्यू देखकर फैंस ने बहुत ही गजब की प्रतक्रियाएं दी हैं। फैंस का कहना है कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन टीजर है और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
जवान के प्रिव्यू में ये डायलॉग सबसे बेहतरीन
बता दें कि अभी तक सामने आए फिल्म 'जवान' के पोस्टर में शाहरुख खान को पूरे चेहरे पर पट्टियां बांधे दिखाया गया था। इन पट्टियों को देखकर फैंस के मन में काफी सवाल थे, जिनका जवाब 'जवान' के प्रीव्यू (Jawan Movie Preview) से उन्हें मिल गया है। फिल्म के इस धमाकेदार टीजर को देखकर किंग खान के फैंस उत्साह में फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल, जवान मूवी में शाहरुख बिलकुल ही खूंखार किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख का लुक बाल्ड यानी गंजा है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान का प्रीव्यू एक्शन से भरपूर है, प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज से होती है। जिसमें किंग खान कहते हैं कि 'मैं कौन हूं... कौन नहीं... पता नहीं, ना तो कोई इरादा हूं। पुण्य हूं या पाप हूं... ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं। रेडी, नाम तो सुना ही होगा...।"
दीपिका पादुकोण और संजय दत्त की गेस्ट एंट्री
बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। आप इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं। इसके अलावा जवान में नयनतारा और शाहरुख के अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' के अंदर संजय दत्त और दीपिका पादुकोण का भी कैमियो होने वाला है।
Also Read: Shah Rukh Khan: गौरी से शादी के लिए शाहरुख को बदलना पड़ा था नाम, जानें पीछे की वजह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS