बॉलीवुड स्टार्स से लेकर सपना चौधरी ने ऐसे मनाया Karwa Chauth का त्योहार, देखें वायरल तस्वीरें

Bollywood Stars Karwa Chauth 2022 Celebration: बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) से लेकर टीवी के सितारों ने करवा चौथ (Karwa Chauth) के त्यौहार को धूम-धाम से मनाया। एक्ट्रेस ने अपने पतियों के लिए व्रत रखा तो एक्टर्स ने चांद के निकलने के बाद अपनी पत्नीयों का व्रत खुलवाया। इस दिन की कई फोटोज और वीडियो सामने आई है, जो हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।
अनिल कपूर के घर दिखा अलग नजारा
बॉलीवुड वाइफ्स ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनिता कपूर (Sunita Kapoor) के घर करवा चौथ की पूजा की और यहीं पर चांद को देखकर व्रत भी खोला। इस मौके से शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty) समेत कई एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो शेयर कर त्योहार के सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई।
सपना चौधरी ने पति संग मनाया करवा चौथ
हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक वीडियो शेयर की। इसमे एक्ट्रेस अपने पति वीर शाहू (Veer Shahu) का चेहरा देखकर चांद की पूजा करती नजर आती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना हर साल की तरह इस बार भी दुल्हन की तहर तैयार हुई है।
रुबीना दिलैक ने अभिनव संग शेयर की फोटोज
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ सोशल मीडिया पर करवा चौथ की कुछ फोटोज शेयर की है। वायरल तस्वीरों में रुबीना और अभिनव बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस को भी रुबीना का लुक काफी पसंद आ रहा है।
नेहा कक्कड़ ने शेयर की फोटोज
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने भी अपने पति रोहानप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ फोटो शेयर कर सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी। बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में आने वाली नेहा का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया।
कैटरीना ने शेयर की तस्वीरें
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के लिए करवा चौथ का पहला व्रत रखा। एक्ट्रेस ने विक्की के साथ फोटो शेयर की। इसमें दोनों बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
मौनी रॉय ने रोमांटिक अंदाज में मनाया करवा चौथ
एक्ट्रेस मोनी रॉय (Mouni Roy) ने शादी के बाद पहली बार पति नाम्बियार के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। उन्होंने व्रत खोलने के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटोज में देखा जा सकता है कि मौनी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है। छननी से चांद को निहारने के साथ एक्ट्रेस ने पति को देखा और अपना व्रत खोला। उनकी रोमांटिक तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी ने इस तरह खोला व्रत
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके अलावा धनश्री ने भी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो वीडियो कॉल के जरिए पति का चेहरा देखकर पूजा कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS