New Year 2023: नए साल के जश्न को इस तरह मनाएंगे बॉलीवुड स्टार्स, आप भी देखें न्यू ईयर प्लान

Bollywood Celebs New Year Plans 2023: नए साल के आने से पहले ही लोगों ने अपने प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। जश्न के साथ साल 2023 का स्वागत करने की चर्चा लोगों के बीच जोरों पर है। बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs) के बीच भी नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है। अब स्टार्स के न्यू ईयर प्लान (New Year Plans) भी सामने आ चुके हैं। कुछ स्टार्स अपने घर पर पार्टी आयोजित करने वाले हैं, तो फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सलेब्स वेकेशन पर जाने वाले हैं। आइए विस्तार से बात करते हैं, कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर करीना कपूर खान-सैफ अली खान की साल 2023 का स्वागत करने की योजनाओं पर।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) खास ढंग से नए साल का जश्न मनाने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरीना-विक्की न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक अज्ञात जगह पर चले भी गए हैं। कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाले हैं और नए साल 2023 का स्वागत खास अंदाज में करने की तैयारी कर चुके हैं।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
बॉलीवुड में बेबो के नाम से मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने क्रिसमस को भी खास तरीके से सेलिब्रेट किया था। सोशल मीडिया पर फोटोज सामने आई थी, जिसमें देखा गया कि करीना ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ समय बिताया और अभिनेता गिटार भी बजा रहे थे। एक्ट्रेस अपने पति सैफ अली खान और अपने दोनों बेटो के साथ तीन साल के लंबे समय बाद गस्ताद (Gstaad) गई हुई हैं। साल 2023 का जश्न करीना अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड (Switzerland) के गस्ताद में ही मनाने वाली हैं।
सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) के जीवन में साल 2022 में कई खुशियां आई हैं। नए साल का स्वागत सोनम अपने पति के साथ मुंबई में ही करने वाली है। हाल ही में सोनम-आनंद को अपने बेटे वायू के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे वायु की फोटोज को ना खींचने का अनुरोध पैपराजी के साथ किया था। बता दें कि एक्ट्रेस अपने बेटे वायु के साथ यह पहला नया साल सेलिब्रेट करने वाली है। जानकारी के अनुसार कपूर परिवार के लिए यह नया साल बेहद स्पेशल होने वाला है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
बॉलीवुड में क्यूट एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के जीवन में साल 2022 काफी ज्यादा खास रहा है। इस साल एक्ट्रेस के जीवन में कई बड़ी खुशियों ने दस्तक दी। नए साल के सेलिब्रेशन के बारे में बात करें तो आलिया भट्ट का यह पहला न्यू ईयर उनकी बेटी राहा के साथ होने वाला है। इसी वजह से रणबीर-आलिया न्यू ईयर को बेहद खास बनाने वाले हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका के साथ नए साल का जश्न मनाने वाली है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने न्यू ईयर का सेलिब्रेशन अपने परिवार के साथ मनाने की प्लानिंग की है। खास बात है कि वह अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ फोटोज शेयर करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS