Parveen Babi की बायोपिक में दिखेंगी Urvashi Rautela, कहा- बॉलीवुड असफल रहा, लेकिन...

Urvashi Rautela To Play Parveen Babi In Biopic: मॉडल और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बहुत जल्द आइकोनिक एक्ट्रेस परवीन बॉबी की बायोपिक (Parveen Babi's Biopic) में नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के जरिये साझा की है। उन्होंने बताया कि वह बड़े पर्दे पर परवीन बॉबी की बायोपिक लेकर आ रही हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा था। वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। उर्वशी ने बताया कि वह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस रही परवीन बॉबी (Parveen Babi) के किरदार में दिखाई देंगी। इस बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की। कैप्शन में उन्होंने गर्व महसूस कराने की बात कही है।
"Will make you proud PB": Urvashi Rautela begins prep for Parveen Babi biopic
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/cRkwg3LSQ6#UrvashiRautela #ParveenBabi #ParveenBabibiopic pic.twitter.com/T9wwq688gE
उर्वशी रौतेला ने पोस्ट में लिखी ये बात
हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है। अब तक बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स किसी न किसी बायोपिक में नजर आ चुके हैं। हालांकि, सभी बायोपिक बड़े पर्दे पर कमाल भी नहीं दिखा पाई हैं। अब बायोपिक बनाने की इस लिस्ट में अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस परवीन बॉबी का नाम भी शामिल हो गया है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है, फिल्म बाय वसीम एस खान (Wasim S Khan)। आगे बोल्ड लेटर्स में परवीन बॉबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ हैं, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ पर भी बेस्ड है। यह फिल्म परवीन बॉबी की जिंदगी से जुड़े हर सुनहरे पलों को पर्दे पर उतारेगी।
परवीन बॉबी की जिंदगी के हाइलाइट्स
बता दें कि इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड असफल रहा, लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बॉबी। ऊं नम: शिवाय। ये नया सफर मेरे लिए जादूई है।' परवीन बॉबी की बायोपिक में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अगर दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बॉबी के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में मॉडलिंग के साथ की थी। साल 1973 में उन्होंने फिल्म 'चरित्र' से अपने फिल्मी करियर शुरुआत की, जिसके बाद परवीन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ परवीन अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रही थीं। इसके अलावा 22 जनवरी 2005 को एक्ट्रेस अपने फ्लैट में मृत मिली थीं।
Also Read: Urvashi Rautela ने नहीं खरीदा 190 करोड़ का बंगला, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS