बोनी कपूर ने पांच साल बाद किया खुलासा, इस वजह से हुई थी Sridevi की मौत!

बोनी कपूर ने पांच साल बाद किया खुलासा, इस वजह से हुई थी Sridevi की मौत!
X
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भले ही इस दुनिया में न हो। लेकिन, वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगी। 24 फरवरी 2018 को एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। कहा जाता है कि एक्ट्रेस की मौत बाथरूम के टब में डूबने से हुई थी। उनकी मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

entertainment News: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भले ही इस दुनिया में न हो। लेकिन, वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगी। 24 फरवरी 2018 को एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। कहा जाता है कि एक्ट्रेस की मौत बाथरूम के टब में डूबने से हुई थी। उनकी मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी को खुद को अच्छी शेप में दिखना काफी पसंद था। इसके लिए वह इतनी स्ट्रिक्ट डाइट पर रहती थीं और कई बार बेहोश भी हो जाती थीं। उनका खूबसूरत दिखने का जुनून ही उनकी मौत का कारण बन गया।

अक्सर भूखी रहती थी श्रीदेवी

खबरों की मानें तो बोनी कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि श्रीदेवी अच्छा देखने के लिए अक्सर भूखी रहती थीं। उन्हें हमेशा से एक अच्छी शेप चाहिए थे। ऑन-स्क्रीन वह अच्छी दिखती भी थीं। बोनी ने ये भी कहा कि जब से उनकी शादी हुई तो तब से वह भूखी रहने की वजह से कई मौकों पर बेहोश हो गई थी। डॉक्टर उन्हें नमक खाने की सलाह देते थे, क्योंकि उनका बीपी लॉ रहता था। लेकिन, वह नहीं मानती थी, खाने में नमक नहीं खाती थी।

सख्त डाइट की वजह से बाथरूम में गिरी और टूट गया था दांत

बोनी कपूर ने कहा कि जब नागार्जुन श्रीदेवी की मौत के बाद शोक जताने के लिए आए थे और उन्होंने उस समय बताया था कि उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह फिर से एक सख्त डाइट पर थीं और इसी वजह से वह बाथरूम में गिर गईं और उनका दांत भी टूट गया था।

लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत कई टेस्ट से गुजरे बोनी कपूर

खबरों की मानें तो बोनी कपूर ने कहा कि श्री देवी की मौत नेचुरल नहीं थी। यह एक एक्सीडेंटल डेथ थी। वह इस बारे में कोई बात नहीं करना इसलिए नहीं चाहते थे क्योंकि अधिकारियों ने उनसे काफी पूछताछ की । जांच में उन्होंने करीब 24 या 48 घंटे तक लगातार इस बारे में बात की। अधिकारियों को मीडिया प्रेशर की वजह से ऐसा करना पड़ा। जब लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत कई टेस्ट हुए तो उससे साफ स्पष्ट हो गया था कि यह एक एक्सीडेंट था। जिसमें उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की थी।



बता दें कि 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी। इस घटना ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि एक्ट्रेस की मौत बाथटब में डूबने से कैसे हो सकती है।

ये भी पढ़ें- दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan

Tags

Next Story