Sridevi की याद में डूबे बोनी कपूर, वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया नोट

Boney Kapoor Shared Post For Sridevi: फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) किसी परिचय के मोहताज तो बिल्कुल नहीं हैं। बात सुपरहिट फिल्मों की हो या फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वो हमेशा आगे रहते हैं। इतना ही नहीं, वो अपने परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री और अपनी पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) के साथ कुछ यादगार फोटोज शेयर की है।
दरअसल, 2 जून को बोनी कपूर और श्रीदेवी (Boney Kapoor and Sridevi) की शादी की 27वीं सालगिरह है। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उनकी एक थ्रोबेक फोटो भी देखने को मिल रही है। बोनी कपूर की शेयर की गई फोटो में देखने को मिल रहा है कि श्रीदेवी बोनी के साथ बोटिंग कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 1996, 2 जून को हमने शिरडी में शादी की थी, आज हमने 27 साल पूरे कर लिए हैं।
श्रीदेवी के साथ बोनी ने शेयर की फोटो
इतना ही नहीं, इसके अलावा भी बोनी कपूर ने एक अनदेखी फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर में बोनी और श्रीदेवी (Boney and Sridevi) एक मंदिर में बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी तो बोनी सफेद धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थीं श्रीदेवी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साल 1996 में शादी की थी। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म की बात करें, तो वो उर्मिला मातोंडकर संग आई 'जुदाई' में नजर आई थी। शादी के बाद कपल दो बेटियों के पेरेंट्स बने। गौर करने की बात है कि बोनी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी ने कभी भी जाह्नवी को बाथरूम में लॉक लगाने की नहीं दी परमिशन, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
इस साल में हुआ था श्रीदेवी का निधन
श्रीदेवी का निधन 24 मार्च, 2018 को दुबई के एक होटल में हुआ था। एक्ट्रेस वहां बोनी कपूर और अपनी बेटियों के साथ एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं। पुलिस जांच के मुताबिक, एक्ट्रेस का निधन बाथ टब में अचानक डूबने से हुआ था। श्रीदेवी के निधन के समय जाह्नवी की उम्र महज 20 साल की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS