PS-1 VS Vikram Vedha: सिनेमाघरों में पोन्नियन सेल्वन 1 का बोलबाला, ऋतिक रोशन की फिल्म से पांचवे दिन निकली आगे

PS-1 VS Vikram Vedha: सिनेमाघरों में पोन्नियन सेल्वन 1 का बोलबाला, ऋतिक रोशन की फिल्म से पांचवे दिन निकली आगे
X
बॉलीवुड की दो मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन 1 एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई।ऋतिक-सैफ की जोड़ी क्या अपना जादु दिखा पाई या मणि रत्नम की PS-1 का कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखा इन तमाम सवालों का जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेगा।

PS-1 VS Vikram Vedha Box Office Collection: 30 सितंबर के दिन दो मोस्ट अवेटेड फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इनमे ऋतिक-सैफ स्टारर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और मणि रत्नम (Mani Ratnam) का ड्रिम प्रोजेक्ट पोन्नियिन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) शामिल हैं। बॉक्स ऑफिस पर PS-1 का जादू देखने को मिल रहा है। सिनेमा लवर दोनों फिल्मों को देखने के लिए थिएटर्स का रुख कर रहे हैं, लेकिन पोन्नियिन सेल्वन 1 फिल्म विक्रम वेधा पर हावी होती नजर आ रही है। विक्रम वेधा हिंदी में रिलीज हुई मुख्य फिल्म है। वहीं मणि रत्नम की मल्टी सटारार फिल्म तमिल, हिंदी सहित कई भाषा में बनाई गई है। इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ रही हैं।

विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) ने पहले दिन सिनेमाघरों में कुल 10.58 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन इसने 12.51 करोड़ का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया। हालांकि चौथे दिन से विक्रम वेधा की कमाई में गिरावट का दौर शुरू हो गया। पहले वीकेंड के बाद यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई और सिर्फ 5.38 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार के दिन विक्रम वेधा ने 5.80 से 6.20 करोड़ रुपये के बीच कमाई की हैं। पांचो दिनों में कुल 50 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने कर लिया है। हालांकि बीते दिन के कंफर्म आंकड़े में थोड़ा बदलाव भी हो सकता है। फिर भी ज्यादा फेरबदल नहीं होने वाला है।

पोन्नियिन सेल्वन 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मणि रत्नम के ड्रिम प्रोजेक्ट यानी पोन्नियिन सेल्वन 1 की बात करें तो यह एक नोवल पर आधारित है। इसके जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी की है। इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया। PS-1 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 1.90 करोड़, दूसरे दिन 2.50 करोड़, तीसरे दिन 3.25 करोड़ और चौथे दिन 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि फिल्म के अन्य भाषा के वर्जन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रिलीज के पहले दिन ही पोन्नियिन 1 की कुल कमाई 38.50 करोड़ रुपये थी। वहीं फिल्म ने पांचवे दिन 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार मणि रत्नम की फिल्म तमिलनाडु में ज्यादा कलेक्शन कर रही है। फिलहाल दोनों फिल्मों के आगामी दिनों के कलेक्शन को देखना बेहद रोचक होगा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कुल डाटा के मुताबिक देखें तो पोन्नियिन सेल्वन 1 ने विक्रम वेधा को पीछे छोड़ दिया है।

Tags

Next Story