ब्राजील की फेमस इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड का निधन, कॉस्मेटिक सर्जरी कराते वक्त चार बार आया Cardiac Arrest

ब्राजील की फेमस इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड का निधन, कॉस्मेटिक सर्जरी कराते वक्त चार बार आया Cardiac Arrest
X
ब्राजील की मशहूर मॉडल और इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड (Luana Andrade) का 29 साल की उम्र में निधन हो गया है। सर्जरी के दौरान उन्हें चार पर Cardiac Arrest आया और उनकी मौत हो गई।

Brazilian influencer Luana Andrade passes away : ब्राजील की मशहूर मॉडल और इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड (Luana Andrade) का 29 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस लिपोसक्शन सर्जरी करा रही थी। इसी दौरान ने चार बार दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ा। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुआना एंड्रेड सैन लुइस अस्पताल (Luis Hospital) में अपनी सर्जरी करा रही थीं, कॉस्मेटिक प्रक्रिया के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उन्हें चार बार कार्डियक अरेस्ट आए। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी बीच में ही रोककर लुआना को तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से उनके फैंस काफी दुखी है और उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर अपनी भावनाओं को शेयर कर रहे हैं।

पहले भी कराई थी कई सर्जरी

खबरों की मानें तो लुआना एंड्रेड ने पहले भी कई सर्जरी कराई थी। वह बिल्कुल ठीक थी। उन्होंने दो दिन पहले अपने फैंस के लिए तस्वीरें भी शेयर की थी। वहीं जिन अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही थी, वहां के सर्जन का कहना है कि सर्जरी से पहले एक्ट्रेस की सभी जांच की गई थी, जिसमें बिल्कुल ठीक थी। उन्हें किसी भी तरह के हेल्थ प्रोब्लम नहीं थी। इसके बाद उनके साथ जो हुआ। वह बेहद दुखद है।

क्या होती है लिपोसक्शन सर्जरी

एक्सपर्ट्स की मानें तो लिपोसक्शन एक कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है। इसके जरिए शरीर क कई हिस्सों जैसे कि पेट, पीठ, कुल्हा, छाती, जांघ, बांह, गर्दन या कमर से एक्स्ट्रा चर्बी को बाहर निकाला जाता है। इस सर्जरी को एक अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है। एक्सपर्ट्स के मानें तो कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।


ये भी पढ़ें- सीएम Nitish Kumar के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर बोलीं नेहा सिंह राठौर

Tags

Next Story