कनाडा के सिंगर Shubhneet Singh का भारत में शुरू हुआ विरोध, Virat Kohli ने भी किया अनफॉलो

कनाडा के सिंगर Shubhneet Singh का भारत में शुरू हुआ विरोध, Virat Kohli ने भी किया अनफॉलो
X
कनाडा के सिंगर शुभनीत सिंह का भारत आने से पहले विरोध शुरू हो गया है। खबर है कि भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने भी उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है।

singer Shubh faces huge backlash ahead of his India tour : कनाडा के सिंगर शुभनीत सिंह (Shubhneet Singh), जिन्हें शुभ (Singer Shubh) के नाम से भी जाने जाते है, जो आने वाले दिनों में भारत (Singer Shubh india tour) के दौरे पर आने वाले है, उन्हें अपनी यात्रा से पहले भारत में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई सदस्यों ने गायक पर अलगाववादी खालिस्तानी तत्वों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। वहीं शुभ की एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Singer Shubh instagram post) के बाद विराट कोहली ने भी उन्हें सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कनाडाई सिंगर शुभ 23 से 25 के बीच मुंबई में शो करने वाले थे। इसी बीच सिंगर की भारत का विकृत नक्शा (पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बिना) दिखाने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इसके बाद से उनका विरोध शुरू हो गया है। खबरों की मानें तो BJYM मुंबई के अध्यक्ष ने एक समाचार पोर्टल से कहा कि 'खालिस्तानियों के लिए कोई जगह नहीं है जो भारत की अखंडता और एकता के दुश्मन हैं। हम कनाडाई गायक शुभ को छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र भूमि पर मुंबई में शो करने की परमिशन नहीं देंगे। अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो शो के आयोजकों को विरोध का सामना करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, जिन्हें पिछले दिनों शुभ के गानों पर थिरकते देखा गया था, उन्होंने भी सिंगर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।

खालिस्तानी आतंकी को लेकर दोनों देशों के बीच आई खटास

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर दो देशों के बीच रिश्तों में खटास आ गई है। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ने खालिस्तानी आतंकी को कनाडा का नागरिक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या के मामले में भारत का हाथ हो सकता है। जिसके बाद से भारत और कनाडा के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।


ये भी पढ़ें- Hardeep Nijjar : जानें कौन था हरदीप सिंह निज्जर

Tags

Next Story