कान्स में चला बॉलीवुड एक्ट्रेस का जादू, सारा से उर्वशी तक सबका लुक लाजवाब

Cannes 2023 Update: दुनिया के सबसे पॉपुलर कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आगाज हो चुका है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स की इच्छा होती है कि वो भी इस इवेंट में रेड कार्पेट पर चल सकें। ओपनिंग डे पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर मानुषी छिल्लर तक कई बॉलीवुड हसीनाओं ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया। कान्स 2023 से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का लुक भी चर्चा में रहा। अब दूसरे दिन से भी एक्ट्रेस की ग्लैमरस लुक चर्चा में आ गई है।
उर्वशी रौतेला ने लुक से लूटा फैंस का दिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान्स फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं। कान्स के दूसरे दिन अभिनेत्री ने ऑरेंज कलर की ड्रेस कैरी की। गाउन की इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों का जूड़ा बनाया था। साथ में, उर्वशी ने अपने हाथ में रेड कलर का हैंड पर्स ले रखा था। उर्वशी ने अपनी इस लुक से रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। इस दौरान की एक्ट्रेस की तमाम तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
Also Read: Cannes 2023 में शिरकत करेंगे ये सितारे, अनुष्का-मानुषी का होगा डेब्यू
दूसरे दिन भी चर्चा में आया सारा अली खान का लुक
सारा अली खान ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू (Saara Ali Khan Cannes Debue) किया है। पहले दिन एक्ट्रेस ने लहंगा पहना था, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था। इसके बाद, दूसरे दिन वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर की आउटफिट में दिखीं। सारा ने स्टाइलिश साड़ी पहनी थी, जिसका ब्लाउज काफी ग्लैमरस देखने को मिला। इसके अलावा एक्ट्रेस ने गले में सफेद और काले रंग के मोतियों की माला पहनी थी। सारा ने इस दिन के लिए भी अपनी हेयर को काफी स्टाइलिश टच दिया।
ऑल ब्लैक लुक में दिखीं मृणाल ठाकुर
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Murnal Thakur) ने भी इसी साल कान्स फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है। मृणाल ने पहले दिन ही अपनी ग्लैमरस लुक से सभी को दीवाना बना दिया। कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन भी एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। ब्लैक आउटफिट में मृणाल बेहद खूबूसरत लगीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS