Cannes 2022: रेड कार्पेट पर स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में इस हसीना का जलवा, दिलकश अंदाज देख फैंस हुए फिदा

Cannes 2022: रेड कार्पेट पर स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में इस हसीना का जलवा, दिलकश अंदाज देख फैंस हुए फिदा
X
टेलीविजन जगत की मोस्ट स्टाइलिश आइकन में शुमार हिना खान (Hina Khan) 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में अपने खूबसूरत लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं। टेलीविजन दीवा एक बार फिर फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार है।

टेलीविजन जगत की मोस्ट स्टाइलिश आइकन में शुमार हिना खान (Hina Khan) 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में अपने खूबसूरत लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं। टेलीविजन दीवा एक बार फिर फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार है। हिना ने हॉट रेड फ्लोरल गाउन में रेड कार्पेट से फर्स्ट लुक शेयर कर अपनी खूबसूरती से सभी को चौंका रही है। फैंस दीवा के इस लुक की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

हीना ने इंस्टाग्राम पर कान्स से अपने पहले लुक की झलक शेयर की है। इन तस्वीरों में हीना एक स्ट्रैपलेस रेड गाउन में समुद्र तट पर किलर पोज दे रही हैं । उन्होंने मिनिमल मेकअप और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा। हिना इस लुक में बिल्कुल स्टनिंग और ग्रेसफुल लग रही थीं और एक बार फिर अपनी खूबसूरती और चार्म से सभी का दिल जीत लीं।

फैन्स जहां उनके शानदार लुक के दीवाने हो रहे हैं, वहीं सेलेब्रिटीज भी खूब तारीफ कर रहे हैं। टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स हिना के पोस्ट पर खूब प्यार लूटा रहे हैं । एक्ट्रेस अरिया अग्रवाल ने लिखा, "मैं इसका इंतजार कर रही थी!!! मार डाला।" टीना दत्ता ने कहा, "बहुत सुंदर"। वहीं फैंस भी लगातार एक्ट्रेस की तारीफों के पूल बांधते नजर आ रहे हैं। हिना खान जल्द ही 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएंगी। इस साल एक्ट्रेस अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के पोस्टर लॉन्च के लिए फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं। इससे पहले 2019 में, हिना खान ने कान्स में उपस्थिति दर्ज कराई थी।

Tags

Next Story