दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर पर सेलिब्रिटीज ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर पर सेलिब्रिटीज ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
X
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का आखिरकार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म "दिल बेचारा" का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। उनके फैंस और चाहने वालों को इसका बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर बहुत ही उम्दा और प्यारा है।

सुशांत इस फिल्म में बहुत ही हसमुख दिख रहे है। सुशांत और संजना की जोड़ी काफी अच्छी भी लग रही है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सेलिब्रिटीज और सुशांत के चाहने वालों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गयी है।

बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर पोस्ट डाल कर अपने अपने प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनमें कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, फरहान अख्तर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बीजेपी सांसद रुपा गांगुली, अनिल कपूर और फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श शामिल है। सबने ने अपने अपने तरीके से फिल्म की तारीफ की है। सब इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है और सुशांत की इस आखिरी फिल्म को भी।

सुशांत की यह आखिरी फिल्म थी। उन्होंने सिर्फ 34 साल की उम्र में 14 जून को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। वह डिप्रेशन के शिकार थे।

देखते है सेलिब्रिटीज दवारा करे गए ट्वीट:






Tags

Next Story