चेतन भगत ने लगाया गंभीर आरोप, कहा विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया था

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काफी तल्ख बयानबाजी चल रही है। इसी बीच चेतन भगत का भी ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेइज्जती से मैं काफी आहत हो गया था और सुसाइड तक बात पहुंच गई थी।
सुशांत की फिल्म दिल बेचारा पर किया था ट्वीट
चेतन भगत ने ट्वीट में लिखा था कि सुशांत की अंतिम फिल्म इस सप्ताह रिलीज हो रही है। इसलिए मैं सभी तरह के फिल्म समीक्षकों से अनुरोध करता हूं कि कोई भी कुछ गलत न लिखे। समझदारी दिखाएं और निष्पक्ष राय दें। उन्होंने लिखा था कि कोई गंदी ट्रिक्स न लगाएं। आपने काफी जिंदगी बर्बाद कर दी है।
इस पर विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा ने कमेंट किया था। उन्होंने चेतन भगत के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि हर बार आप सोचो कि प्रवचन इससे नीचे नहीं जाएगा, लेकिन वो जाता ही है।
चेतन भगत ने दिया करारा जवाब
चेतन भगत ने जवाब देते हुए कहा कि जब आपके पति विधु विनोद चोपड़ा ने खुलेआम मेरी बेइज्जती की थी। मेरी सारी कहानियों के अवार्ड्स खुद ले गए थे। मेरी खुद की स्टोरी का क्रेडिट मुझे ही देने से इनकार कर दिया था और मुझे सुसाइड के करीब ले गए थे। उस वक्त आप सिर्फ देख रही थी। उस समय आपका उपदेश कहां गया था?
Ma'am, when your husband publicly bullied me, shamelessly collected all the best story awards, tried denying me credit for my story and drove me close to suicide, and you just watched, where was your discourse? https://t.co/CeVDT2oq47
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS