CID एक्टर दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में निधन, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का किरदार निभाकर हुए थे फेमस

Dinesh Phadnis Death: सीआईडी एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) का बुधवार को निधन हो गया है। वह 57 साल केे थे। उनकी मौत की पुष्टि 'सीआईडी' को- स्टार दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ने की है। दिनेश फडनीस पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनका लीवर बुरी तरह डैमेज हो गया था और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश फड़नीस को 1 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर दयानंद शेट्टी तब से लगातार उनके स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट शेयर कर रहे थे। खबरों की मानें, तो एक्टर को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
सीआईडी में निभाया था इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का किरदार
बता दें कि दिनेश फडनीस को 'सीआईडी' में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स के किरदार से पहचान मिली थी। वह इस शो में करीब दो दशक तक नजर आएं। इस शो का लीड किरदार एसीपी प्रद्युम्न के रूप में एक्टर शिवाजी साटम निभा रहे थे।। 'सीआईडी' शो की शुरुआत 1998 में हुई और यह भारत की सबसे लंबे समय तक चलने वाली टेलीविजन सीरीज में से एक है। 'सीआईडी' में अपनी भूमिका के अलावा, दिनेश फडनीस ने फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक कैमियो भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप ने किया रणबीर कपूर की Animal को सपोर्ट
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS