12 नवंबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस में 11 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, लेस्बियन का किरदार निभाएंगी जरीन खान, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News

1- 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की खबरें- शो में फास्ट एंड फिंगर का तेजी से जवाब देकर अजीत कुमार हॉट सीट बैठें। अजीत कुमार खेलते-खेलते 15वें सवाल यानी एक करोड़ के सवाल पर पहुंच गए। प्रोमो में दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन पहले एक करोड़ के सवाल के लिए कहते हैं, उसके बाद अजीत कुमार 50-50 लाइफ लाइन की मदद लेते हैं। अब देखना होगा कि वो करोड़पति बन पाते हैं या नहीं... ?
2- 'बिग बॉस 13' की खबरें- शो में नए और पुराने सदस्यों के बीच नॉमिनेशन का टास्क हुआ। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे से तीखे अंदाज में बात की। इस हफ्ते 11 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लंबे समय से चल रही लड़ाई एपिसोड में खत्म हो गई और दोनों के बीच दोस्ती की नई शुरुआत हुई। उनकी इस दोस्ती से पारस का ग्रुप खुश नजर नहीं आया।
3- सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में उतरे दारा सिंह- बिग बॉस सीजन 3 के विजेता विंदू दारा सिंह सिद्धार्थ शुक्ला समर्थन में उतरे। सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए विंदू दारा सिंह ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया। विंदू ने लिखा- 'बिग बॉस एक मजबूत खिलाड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव तरीके आजमाएंगे... ये सभी के साथ किया गया है, किसी को भी बिग बॉस ने बख्शा नहीं है... अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना मैदान संभाल कर रखा हुआ है'
4- शादीशुदा रिश्ते पर बोली श्वेता तिवारी- सोनी टीवी पर प्रसारित 'मेरे डैड की दुल्हन' से श्वेता तिवारी वापसी कर रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि 'लोग कह रहे हैं कि दूसरी शादी भी गलत कैसे हो सकती है.. मैं पूछना चाहती हूं कि क्यों नहीं गलत हो सकती। कम से कम मुझे अपनी दिक्कतों का सामना करने की तो हिम्मत है'
5- रणदीप हुड्डा बना रहे बॉडी- रणदीप हुड्डा सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' के लिए तैयारियों में जुट गए है। रणदीप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैरों की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। रणदीप ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-'ट्रेनिंग कर रहा हूं क्योंकि वॉन्टेड सलमान खान से भिड़ना है..' इससे पहले सलमान खान और रणदीप फिल्म 'सुल्तान' में एक साथ नजर आए थे।
6- लेस्बियन के किरदार में जरीन खान- जरीन खान फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' को लेकर चर्चा में है। ये पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसमें लीड रोल 'गे' और 'लेस्बियन' होंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन हरीश व्यास कर रहे है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। फिल्म की स्क्रीनिंग 22 नवंबर को मैनहेट्टन में होगी। जरीन खान इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर काफी एक्साइटिड है।
7- 'बिगिल' ने तोड़े रिकॉर्ड- तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बिगिल जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के 17 दिनों बाद फिल्म का खुमार लोगों पर बकरार है। फिल्म अब तक 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' को भी पीछे छोड़ दिया है। रजनीकांत की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 290 करोड़ था.. फिल्म 'बिगिल' में विजय डबल रोल में हैं..
8- फरहान अख्तर जल्द करेंगे शादी- बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अक्सर एक साथ छुट्टी मनाने चले जाते हैं... दोनों की शादी को लेकर खबरें उड़ रही है। फरहान और शिबानी ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोच लगे है। दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, ये दोनों सितारे फरवरी-मार्च 2020 में शादी कर सकते हैं.. फरहान अख्तर के बच्चों के साथ शिबानी दांडेकर की ट्यूनिंग कमाल की है। हालांकि इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
9- बॉडी शेमिंग पर बोलीं तारा सुतारिया- फिल्म 'मरजावां' को लेकर तारा प्रमोशन करने पहुंची, जहां उन्होंने बॉडी शेमिंग के सवाल पर तड़का जवाब दिया। तारा ने इंटरव्यू में कहा था कि लोग उन्हें लगातार अपने वेट के लिए जज किया जाता रहा है... कई लोग उन्हें 'एनोरेक्सिक' कहते है। आपको बता दें कि 'एनोरेक्सिक' एक बीमारी का नाम है, जिसमें किसी इंसान को अपना वेट घटाने की सनक सवार होती है और वो इसके लिए कई दिनों तक भूखा रह सकता है।
10- नीरू बाजवा की नई फिल्म- पंजाब की एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। नीरू के अगले प्रोजेक्ट का नाम 'ब्यूटिफुल बिल्लो'... इस फिल्म में नीरू बाजवा अपनी छोटी बहन रूबीना बाजवा के साथ नजर आएंगी। ये पहली बार होगा जब दोनों बहनें एक साथ नजर आएंगी। रूबीना बाजवा ने पंजाबी फिल्म 'सरगी' से डेब्यू किया था... इस फिल्म का प्रोड्यूस नीरू बाजवा ही कर रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS