3 नवंबर 2019 मनोरंजन समाचार : देवोलीना, शेफाली और रश्मि देसाई घर से हुईं बेघर, गौहर खान ने ठुकराया एकता कपूर का ऑफर, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News

बिग बॉस की खबरेें- शो में शेफाली जरीवाला, अरहान खान, हिंदुस्तानी भाऊ और हिमांशी खुराना ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली.. हिमांशी खुराना ने सलमान खान को बताया कि शहनाज गिल क्यूट और नासमझ बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन वो फेक हैं.. वहीं हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया कि शहनाज गिल उन्हें पसंद है और वो फिनाले में उन्हें टक्कर दे सकती है.. इसके अलावा, घर से तीन सदस्य शेफाली बग्गा, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या बेघर हो गए..
अनु मलिक के समर्थन में उतरीं कश्मीरा शाह- सिंगर सोना मोहपात्रा और नेहा भसीन ने 'इडियन आइडल 11' में अनु मलिक के वापसी से नाराज होकर मेकर्स पर जमकर गुस्सा निकाला था। दोनों ने अनु मलिक पर मीटू का आरोप लगाया, लेकिन अनु मलिक के बचाव में कश्मीरा शाह आई और उनको एक अच्छा इंसान बताया।
पॉल्यूशन पर अर्जुन रामपाल का ट्वीट- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अर्जुन रामपाल ने चिंता जताई। अर्जुन ने ट्वीट कर कहा- 'अभी-अभी दिल्ली पहुंचा हूं... यहां की हवा बिल्कुल सांस लेने लायक नहीं है... शहर की आज जो हालत हो गई है वह वाकई में सोचने लायक है... दिल्ली बचाओ... '
समीरा रेड्डी की ओल्ड फोटोज वायरल- समीरा रेड्डी ने अपने टीनएज की फोटो शेयर की... जो अब वायरल हो रही है। फोटो को शेयर करते हुए समीरा रेड्डी ने लिखा- 'पहचानो कौन? उम्र 13 साल, क्लास में सबसे लंबी जो उसके लिए काफी अजीब था.. काश किसी ने मुझे खुद को प्यार करना सिखाया होता... मैंने अपना पूरा टीनएज ये सोचकर गुजार दिया कि लोग मुझे स्वीकार करेंगे कि नहीं..'
मशहूर सितार वादक का टूटा सितार- मशहूर सितार वादक शुभेन्द्र ने सितार टूट गया है। सितार के टूटे जाने के पीछे उन्होंने एयपलाइन कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन कर्मियों ने उनका सितार गलत तरीके से रखा.. जिसके वजह से वह टूट गया। शुभेन्द्र ने कहा कि कर्मियों को इसका ध्यान रखना चाहिए था।
'नच बलिए 9' की खबरें- खबर है कि शो के फिनाले की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिनाले में स्पेशल गेस्ट के तौर पर गोविंदा और अनिल कपूर नजर आएंगे। दोनों फिल्म 'दीवाना मस्ताना' के गाने पर 22 साल बाद एक साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे.. वहीं शो की जज रवीना टंडन जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी।
'नागिन 4' की खबरें- एकता कपूर का शो 'नागिन 4' चर्चाओं में है। नागिन के रोल के लिए निया शर्मा को सलेक्ट हो गई है, लेकिन अभी तक दूसरी नागिन के लिए कोई एक्ट्रेस नहीं मिली है। एकता कपूर ने गौहर खान को ये रोल ऑफर किया, लेकिन गौहर खान ने इस ऑफर को टुकरा दिया। खबर है कि गौहर टीवी सीरियल में काम नहीं करना चाहती।
'सड़क 2' की शूटिंग में बिजी आलिया- आलिया भट्ट 'सड़क 2' की शूटिंग में बिजी है। उन्होंने हाल ही में ऊटी में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसकी जानकारी खुद आलिया भट्ट ने दी। इस फिल्म के जरिए आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम कर रही है। फिल्म में बड़ी बहन पूजा भट्ट भी नजर आएंगी।
शादी कर प्लान कर रहीं काजल अग्रवाल- काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधने जा रही है। खबर है कि काजल अगले साल शादी कर लेगी। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो किस से शादी करेगीं। बताया जा रहा है कि वो किसी जाने माने चेहरे से नहीं बल्कि बिजनेसमैन के साथ सात फेरे लेंगी।
'स्वैग सलामत' वीडियो रिलीज- 'पटियाला बेब्स' की मिनी यानि अशनूर कौर का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'स्वैग सलामत' रिलीज हो चुका है। वीडियो में उनका एक अलग ही अवतार नजर आया। सॉन्ग के प्रीमियर पर टीवी जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। जिसमें टिक टॉक स्टार जन्नत जुबैर भी शामिल थीं। इस दौरान जन्नत ने अशनूर के सॉन्ग की जमकर तारीफ की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS