7 नवंबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट, अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के लिए जोड़े हाथ, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News

1- 'बिग बॉस 13' की खबरें- शो में टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के अक्रामक होने को लेकर घरवालों के साथ-साथ बिग बॉस भी खुश नहीं होते और सजा के तौर में उन्हें घर से 2 हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर देते है। वहीं शहनाज को बात न मानने को लेकर उन्हें एक हफ्ते के लिए नॉमिनेट करते है। आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि रश्मि देसाई और देवोलिना की वापस घर में एंट्री हो जाती है.. जिसके चलते सिद्धार्थ खुश नहीं दिखाई देते।
2- 'कौन बनेगा करोड़पति' की खबरें- शो में गुजरात के राजकोट से शाहेदा चंद्रन हॉटसीट पर बैठीं। शाहेद चंद्रन ने अमिताभ बच्चन को अपने जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में बताया। शाहेदा ने बताया कि उन्होंने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की है इसलिए उनके परिवार वाले पिछले 25 साल से बात नहीं कर रहे है। इस पर अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर उनके घरवालों से शाहेदा को अपना लेने की विनती ती। शाहेदा चंद्रन शो 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर वापस लौटीं।
3- 'पानीपत' फिल्म के ट्रेलर का प्रमोशन- अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म को लेकर जान्हवी कपूर और अक्षय कुमार ने फैंस से ट्रेलर देखने की अपील की। जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'दोस्तों.. ट्रेलर को अभी देखें.. मैं अपने उत्साह पर नियंत्रण नहीं कर पा रही हूं'... फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
4- निक के भाई को जन्मदिन की बधाई- जोनस निक के भाई केविन जोनस के 32वें बर्थ डे पर प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर केविन और निक की थ्रो बैक फोटो शेयर की। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरा भाई... मैं हमेशा सपोर्ट करूंगी... हैप्पी बर्थ डे केविन जोनस. उम्मीद है कि तुम्हारे लिए ये साल सबसे बेहतरीन साबित होगा... लव यू'
5- वरुण धवन कर रहें शादी- वरुण धवन और नताशा दलाल के अफेयर की खबरें जोरों पर है। अक्सर दोनों एक साथ नजर आ चुके है। हालांकि दोनों ने डेटिंग की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.. लेकिन माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं... हाल ही में नताशा ने कहा था कि कुछ समय के लिए दूर चले जाने के बाद ही दोनों को एहसास हुआ था कि दोनों एक दूसरे को कितना पसंद करते हैं..
6- टाइगर श्रॉफ का डांस वीडियो वायरल- 'वॉर' फिल्म का गाना 'घुंघरु टूट गए' टाइगर श्रॉफ का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। टाइगर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन नें लिखा- 'ये मेरे हीरो और उनकी हीरोइन के लिए है'.. आपको बता दें कि इस गाने में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर नजर आए थे। फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
7- रानू मंडल पर बन रहे मीम्स- रानू मंडल का छूने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसको लेकर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। दरअसल, छूने पर रानू मंडल ने फैन भड़क जाती है कहती कि उन्हें इस तरह उनको हाथ नहीं लगाना चाहिए था... ये तरीका ठीक नहीं है... ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.. जहां कई लोगों ने रानू के व्यवहार की आलोचना की है वही कई लोग ऐसे भी हैं जो उनका समर्थन भी कर रहे हैं।
8- 'लाल सिंह चढ्डा' का मोशन पोस्टर रिलीज- आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चढ्डा' का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है... इसकी जानकारी आमिर ने ट्विटर पर फैंस को दी। साथ ही मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'क्या पता हम में है कहानी या हैं कहानी में हम?'.. साथ ही बताया कि ये फिल्म क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होगी। आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था।
9- साथ दिखे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत- अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पहली बार एक साथ कॉमेडी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। वहीं इसका डायरेक्शन काशवी नायर करेंगे। काशवी नायर ने साल 2013 में टीवी सीरिज 'पीओडब्लू बंदी युद्ध' का डायरेक्शन किया था। अर्जुन कपूर ने कहा कि ये फिल्म सबका दिल जीत लेगी।
10- 'हम साथ साथ हैं' को 20 साल पूरे- 'हम साथ साथ हैं' फिल्म को 20 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर भी लीड रोल में थे। फिल्म के लिए नीलम को बहन का रोल ऑफर किया था। नीलम ने बताया कि उन्हें सलमान खान की बहन का रोल नहीं करना था, इसलिए जब ये ऑफर आया तो मैनें सोचने के लिए 15 दिन का वक्त लिया और फिर हां की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS