अंग से अंग लगाकर आमिर खान ने किया एली अवराम के साथ डांस, 'हरफनमौला' अंदाज के कायल हुए फैंस

लंबे समय के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान नए प्रोजेक्ट में नजर आए है। डायरेक्टर अमीन हाजी की फिल्म 'कोई जाने ना' के गाने 'हरफनमौला' सॉन्ग रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में आमिर खान के साथ एली अवराम नजर आ रहे है। गाने में आमिर खान का कूल अंदाज देखने को मिल रहा है। आमिर खान और एली अवराम की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
बताया जा रहा है कि इस गाने में नजर आ रहा आमिर खान का ये लुक उन्होंने खुद ही सलेक्ट किया। ये गाना 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। ये गाना अब तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में आमिर खान का डांस देख कोई भी ये नहीं कह सकता कि वो 50 से ज्यादा के उम्र के है। इस गाने को जारा खान और विशाल ददलानी ने गाया है। वहीं गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है जबकि म्यूजिक तनिश्क बागची ने दिया है।
आपको बता दें कि आमिर खान की आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' थी। ये फिल्म फ्लॉप रही। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा, वो जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी। वहीं एली एवराम की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस है और कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। इसके अलावा एली बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS