सिर्फ 12वीं पास है आमिर खान, 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' से मिला बॉलीवुड में सम्मान

सिर्फ 12वीं पास है आमिर खान, पापा कहते है बड़ा नाम करेगा से मिला बॉलीवुड में सम्मान
X
Aamir Khan:आमिर खान को एक्टिंग का बचपन से ही शौक था। वो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके है। आठ साल की उम्र में आमिर ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'यादों की बारात था' में काम किया था।

आमिर खान 14 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रॉड्यूसर थे। वहीं उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान ने सिर्फ 12वीं क्लास तक ही पढ़ाई की हुई है। आमिर खान को एक्टिंग का बचपन से ही शौक था। वो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके है। आठ साल की उम्र में आमिर ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'यादों की बारात था' में काम किया था।

लेकिन बतौर लीड एक्टर आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में काम किया। ये फिल्म सुपरहिट हुई। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। इस फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम भी किए। फिल्म में 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' गाना लोगों के जुबां पर अभी भी चढ़ा हुआ है। इसके बाद उन्होंने देवानंद की फिल्म 'अवल नंबर' में भी काम किया। इस फिल्म में आमिर खान ने क्रिकेटर का रोल निभाया। फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग की काफी सराहना की गई। 'जो जीता वही सिकंदर' ने आमिर को बॉलीवुड का सिकंदर बना दिया।

आमिर खान ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दी। जिसमें दिल है कि मानता नहीं, अंदाज अपना अपना, रंगीला, मन, लगान, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, सीक्रेट जैसी फिल्म शामिल है। आमिर ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। उन्हें भारत सरकार ने साल 2003 में पद्मश्री और साल 2010 में पद्म भूषण से नवाजा। वहीं साल जबरदस्त एक्टिंग की वजह से साल 2017 में चीन की सरकार ने उन्‍हें नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया से सम्‍मानित किया।

Tags

Next Story