Aamir Khan Birthday: प्रॉपर्टी के मामले में आमिर खान देते है रजनीकांत को भी टक्कर, सालाना कमाई है भयंकर

Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान 14 मार्च को 55 साल के हो जाएंगे। उनका जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर थे। आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई सेंट ऐनी हाईस्कूल से पूरी हुई। आमिर खान ने अपने करियर की शुरूआत 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से की। ये फिल्म सुपरहिट रही। आमिर आज महंगे स्टार्स में गिने जाते है। वो फिल्म के लिए फीस लेने के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग करते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो फिल्म के प्रॉफिट में 70 फीसदी हिस्सा लेते है। यही वजह है कि वो आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, आमिर खान के पास 1260 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वेवसाइट पर दी गई जानकारी की मानें तो आमिर खान की सालाना इनकम 147 करोड़ के करीब है। आमिर खान के पास देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रॉपर्टीज की भरमार है। उनके पास अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 75 करोड़ के बंगला है। मुंबई में उनका फ्रीडा अपार्टमेंट में 65 करोड़ का घर है। महाराष्ट्र के पंचगनी में 15 करोड़ का बंगला है, जो 2 एकड़ तक फैला हुआ है। यूपी में भी उनकी 125 बीघा पुश्तैनी जमीन है। बताया जाता है कि यूपी में आमिर खान के 22 मकान है, इनकी कीमत 30 करोड़ रुपए है।
आमिर खान बने 'सरदार', ट्रेन में कर रहे सफर, फोटो हुई वायरल
आमिर खान (Aamir Khan) का कार कलेक्शन भी बेहद शानदार है। उनके पास डेढ़ करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है , 1.74 करोड़ की रेंज रोवर, 3.10 करोड़ की बेंटले कॉटिनेंटल फ्लाइंग स्पर, 10.50 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस 600 है। ये कार बुलेटप्रूफ और बॉम्बप्रूफ है। फिल्मों के अलावा, आमिर खान ब्रांड से भी मोटी कमाई कर रहे है। वो मोबाइल कंपनी वीवो के साथ जुड़े हुए है। इसके लिए वो साल के 15 करोड़ रुपए लेते है। इसके अलावा, वो फोन पे के साथ भी जुड़े हुए है। इसके लिए वो साल के 18 करोड़ रुपए लेते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS