आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन उत्पीड़न, इरा खान ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान एक बार फिर चर्चाओं में है। इरा खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो बताती नजर आ रही है कि आखिर वो डिप्रेशन में क्यों चली गई थी। वीडियो में इरा खान कहती नजर आ रही है कि काफी लोग मुझसे डिप्रेस्ड का कारण पूछ रहे है। आज मैं आपको अपनी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं। पैसों को लेकर मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई। मेरे मां-बाप, मेरे दोस्त उन्होंने कभी मुझे किसी चीज की कमी नहीं होने दी।
वीडियो में इरा कहती है कि 'मुझे पता था कि अगर मुझे कुछ भी हुए तो मैं अपने मां-बाप के पास जाकर उनसे दिल खोल कर बोल सकती हूं। ये सोच मुझे लापरवाह बनाती गई और मैंने खुद का ख्याल रखना बंद कर दिया। मैं बहुत ज्यादा सोने लगी। अपनी जिंदगी ना जीने के बहाने में मैं वक्त सोने में गुजारती थी। मैं बेड से निकल ही नहीं पाती थी। मैं खुद से प्रोमिस करती थी कि मैं बाहर जाऊंगी लेकिन मैं जा ही नहीं पाती थी। मैंने धीरे-धीरे दोस्तों से बात करना बंद कर दिया। मैंने म्यूजिक सुनना बंद कर दिया। मैं अपने आप में ही रहना पसंद करती थी।
View this post on InstagramA post shared by Ira Khan (@khan.ira) on
इरा खान कहती है- '17 साल के बाद मेरा रोना शुरू हो गया। धीरे-धीरे रोना बढ़ता गया, कभी भी ये हो जाता था लेकिन कोई वजह नहीं थी। मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करूं इसलिए मैं बाथरूम भाग जाती थी। मुझे पता नहीं होता था कि मैं क्यों रोती हूं।' इसके आगे अपने माता-पिता के तलाक के बारे में बात करते हुए इरा खान ने कहा- 'जब मैं छोटी थी तो मेरे पैरेंट्स का तलाक हो गया लेकिन उसको लेकर मुझे कोई बड़ा सदमा नहीं था। मेरे मां-बाप अभी भी बहुत अच्छे दोस्त है, कोई बिखरा हुआ परिवार नहीं है। जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ, तो टीबी भी मेरे लिए इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं इतनी दुखी हूं।
इरा खान ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा- 'जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ, मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई, हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन ये भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं। मुझे घुटन हो रही है, मैं रो रही हूं, ये मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को बता सकती हूं, पर क्या बताऊं। वो मुझसे पूछेंगे क्यों? तो मैं क्या बताऊंगी। मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं। इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS