कोरोना की चपेट में आए आमिर खान, खुद को किया होम क्वारंटीन

कोरोना की चपेट में आए आमिर खान, खुद को किया होम क्वारंटीन
X
Aamir Khan: रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी के बाद अब आमिर खान भी कोरोना की चपेट में आ गए है।

रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी के बाद अब आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आमिर खान को कोरोना हो गया है। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। इस बात की जानकारी आमिर कान के प्रवक्ता ने दी। आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया कि आमिर खान का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है... वो फिलहाल अपने घर में होम-क्वारंटीन में है और सभी नियमों का पालन कर रहे है।'

आमिर खान (Aamir Khan) की हेल्थ को लेकर जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि आमिर खान की तबीयत में सुधार हो रहा है... जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो तो वो अपना टेस्ट करा ले... आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया।' इसके अलावा, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि पिछले साल आमिर खान के साथ काम करने वाले 7 लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिनमें सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और घर में काम करने वाले नौकर शामिल है।

आपको बता दें कि आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। अपने जन्मदिन के अगले दिन ही उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हाल ही में वो फिल्म 'कोई जाने ना' के गाने 'हर फन मौला' में नजर आए थे। इस गाने में वो अली अवराम के साथ डांस करते दिखे। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। बात करें अगर अपकमिंग फिल्मों की तो आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे। ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags

Next Story