तुर्की राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात कर विवादों में घिरे आमिर खान, जानिए क्या है पूरा मामला?

तुर्की राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात कर विवादों में घिरे आमिर खान, जानिए क्या है पूरा मामला?
X
आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की में है। तुर्की की पहली महिला एमीना एर्दोगन से मुलाकात कर वो अब विवादों में घिर गए हैं। लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों तुर्की में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की। ये मुलाकात राजधानी इस्तांबुल में हुई। इस मुलाकात को लेकर आमिर भारत में कई लोगों के निशाने पर आए गए है। आमिर खान (Aamir Khan) का विवादों में आने के पीछे का कारण भारत और तुर्की के रिश्ते हैं। इस रिश्ते में पाकिस्तान का खास रोल है। भारत-पाकिस्तान मामलों में हमेशा से ही तुर्की पाकिस्तान का समर्थन करता आया है।

जब भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया था, तब तुर्की ने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत का विरोध किया था। इस्लामिक देश होने की वजह से तुर्की हमेशा से भारत का विरोध और पाकिस्तान के हर गतिविधियों को समर्थन करता आया है। पिछले महीने बकरीद के मौके पर भी तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से बात की थी और कश्मीर मामले पर पाकिस्तान की मदद करने का आश्वासन दिया था।

कई रिपोर्ट्स की मानें तो, भारत में कट्टर इस्लामी संगठनों को तुर्की से काफी ज्यादा फंडिंग होती है। ऐसे में आमिर खान की ये मुलाकात को देख लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि भारत का विरोध करने वाले देश से आप दोस्ती निभा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने आमिर खान का बचाव किया और कहा- 'तुर्की के साथ हमारे राजनयिक संबंध हैं। अगर तुर्की से शिकायत और समस्या है तो पहले राजनयिक संबंध खत्म करने चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'आमिर खान ने 'मंगल पांडे' जैसी फिल्म बनाई, वो हमेशा देशभक्ति की बातें करते हैं, लेकिन कुछ लोग हर चीज को गलत तरीके से देखते हैं, क्या आमिर खान की निंदा इसलिए हो रही है क्योंकि उनका नाम आमिर खान है?'

Tags

Next Story