सोशल मीडिया पर आपको खल रही आमिर खान की कमी तो इस नए Address पर आकर जानिए उनसे जुड़ी जानकारी

सोशल मीडिया पर आपको खल रही आमिर खान की कमी तो इस नए Address पर आकर जानिए उनसे जुड़ी जानकारी
X
Aamir Khan: 14 मार्च को आमिर खान ने अपना बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया और अगले ही दिन 15 मार्च को फैंस के लिए ऐसी खबर सुना दी, जो किसी जोरदार झटके से कम नहीं थी।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है। 14 मार्च को आमिर खान ने अपना बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया और अगले ही दिन 15 मार्च को फैंस के लिए ऐसी खबर सुना दी, जो किसी जोरदार झटके से कम नहीं थी। आमिर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने की जानकारी दी। इस खबर के बाद से हर कोई हैरान था।

आमिर खान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- 'दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतने प्यार के लिए आपका दिल से शुक्रिया... मेरा दिल भर आया है.. दूसरी खबर ये है, कि ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट है, हालांकि मैं इसपर वैसे भी ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, तो मैंने इनसे दूर होने का फैसला कर लिया है। हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे। इसके साथ ही AKP 'आमिर खान प्रोडक्शन' ने अपना ऑफिशल चैनल बनाया है, जहां मेरी फिल्मों की अपडेट आपको @akppl_official से मिलती रहेंगी... ढेर सारा प्यार।'

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आमिर खान पिछले चार सालों से है। आमिर खान बेशक बेहद कम ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते, लेकिन वो जब भी पोस्ट शेयर करते तो फैंस के चेहरे पर स्माइल आ जाती थी। कभी वो सेट के दौरान की गई मस्ती की तस्वीरें लोगों संग शेयर करते तो कभी फैमिली संग बिताएं पलों की खुशियां अपने चाहने वालों संग बांटते। यही नहीं, अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़े पोस्ट को शेयर करके वो फैंस के बीच बने रहते है। ऐसे में फैंस आमिर खान को सोशल मीडिया पर काफी मिस कर रहे है।

अगर आप भी आमिर खान को काफी मिस कर रहे है, तो आप उनके नए एड्रेस पर जाकर उनसे जुड़ी जानकारी ले सकते है। उनका नया एड्रेस है- '@akppl_official', फिलहाल, आमिर खान ने अचानक सोशल मीडिया क्यों छोडा, इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि आमिर अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिए फैंस के सामने जल्द आएंगे। ऑस्कर विनर हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक के तौर पर तैयार हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' एक ऐसे इंसान की कहानी है जो जीवन में मुश्किलों पर जीत पाने के लिए पूरी जद्दोजहद करता है। इसमें सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बदलावों को भी देखा जा सकता है।

Tags

Next Story